Font Size
केवल 23.18 प्रतिशत लड़के पास जबकि 25.04 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी
चण्डीगढ, 6 दिसंबर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय सितम्बर-2017 की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की सब्जैक्ट टू बी क्लीयर (एस.टी.सी.)/क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सी.टी.पी.), आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in के माध्यम से देखा जा सकता है।
बोर्ड के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सैकेण्डरी (सी.टी.पी./ एस.टी.सी./ आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय) की सितम्बर-2017 परीक्षा का परिणाम 25.62 फीसदी तथा सीनियर सैकेण्डरी (सी.टी.पी./ एस.टी.सी./ आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय) की सितम्बर-2017 परीक्षा का परिणाम 23.67 फीसदी रहा है।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी की परीक्षा में 52,266 परीक्षार्थी प्रविष्टï हुए थे, जिनमें से 13,390 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 38,876 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 35,549 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 9,560 पास हुए। इनकी पास प्रतिशतता 26.89 रही है, जबकि 16,717 प्रविष्टï लड़कियों में से 3,830 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 22.91 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लडक़ों ने लड़कियों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 3.98 की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 26.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 25.07 रही है।
सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 36,156 परीक्षार्थी प्रविष्टï हुए थे, जिनमें से 8,559 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 27,597 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 26,563 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 6,157 पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 23.18 रही है, जबकि 9,593 प्रविष्टï लड़कियों में से 2,402 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 25.04 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 1.86 की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 23.54 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 23.80 रही है।