हरियाणा कृषि एव किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ० अभिलक्ष लिखी का रोहतक दौरा
फसल समूह विकास कार्यक्रम के तहत 510 करोड़ होंगे खर्च
एफ पी ओ ने की गांवों के एक समूह की पहचान
चण्डीगढ़, 5 दिसंबर : हरियाणा सरकार ने 510 करोड़ रुपये के फसल समूह विकास कार्यक्रम के तहत बागवानी फसलों के लिए एक किसान उत्पदाक संगठन (एफपीओ) द्वारा एक स्टेट ऑफ आर्ट ग्रेडिंग और सोर्टिंग पैक हाउस की स्थापना के लिए रोहतक खण्ड में गांवों के एक समूह की पहचान की है।
हरियाणा कृषि एव किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ० अभिलक्ष लिखी ने आज गांव जसिया, जिला रोहतक के दौरे के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बीज और रसायनिक खाद की उपलब्धता तथा गेहूं की बिजाई के लिए पानी और बिजली जैसी अन्य जरूरतों के बारे में किसानों से बातचीत कर फीडबैक ली।
डॉ० लिखी ने किसानों को विविधिकण के साथ उच्च मूल्य वाली बागवानी फसलों और मधुमक्खी पालन को अपनाने के लिए प्रेरित किया और गन्ने की आपूर्ति और पिराई व देय अदायगी के सम्बन्ध में यदि कोई कठिनाई है, के बारे में भी बातचीत की ।