Font Size
-तीन दिवसीय महोत्सव स्वतंत्रता सेनानी जि़ला परिषद हॉल परिसर में किया जा रहा है आयोजित
– गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने किया महोत्सव का उद्घाटन
-ढोल नगाड़ों के साथ हुआ उपायुक्त का स्वागत
– गीता पर आधारित कविता पाठ के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
गुरुग्राम, 28 नवम्बर। महाभारत क़ालीन गुरु द्रोणाचार्य की कर्म स्थली रहे गुरुग्राम में आज से तीन दिन तक धर्म , संस्कार और संस्कृति का समागम रहेगा । यह समागम अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के जिला स्तरीय गीता महोत्सव 2017 के रूप में स्वतंत्रता सेनानी जि़ला परिषद हॉल जॉन हॉल में आयोजित किया जा रहा है ।
आज गुरुग्राम में ज़िलास्तरीय गीता महोत्सव का शुभारम्भ गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उपायुक्त ने महोत्सव में लगाई गई प्रत्येक स्टॉल पर जाकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। समारोह स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाई गई है ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पिछले2-3 वर्षों से गीता महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ताकि लोगों तक गीता के उपदेश का महत्व पहुंचाया जा सके। गीता जीवन सारिणी है। यह जीवन सारिणी रणभूमि मेंदिया गया अनोखा विवरण है। उन्होंने कहा कि जैसे -जैसे हम विभिन संस्कृतियों के सम्पर्क में आते है वैसे वैसे उनका प्रभाव भी हम पर पड़ता है लेकिन इसका ये अर्थ नही है कि हम अपनी मूल संस्कृति को भूल जाये। उन्होंने कहा कि गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती है जब हमारे जीवन में खुशी, दुख ,चुनौती के पल आते है और मन में तरह-तरह के ख्याल आते हैं ऐसे में गीता एक मार्गदर्शक के रुप में काम करती है और हर समस्या का समाधान करती है। उन्होंने प्रदर्शनी लगाने वाले विभागों व अन्य लोगों का भी धन्यवाद किया।
इन विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल।
गीता महोत्सव में विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों जैसे- इस्कॉन, जीओ गीता, गिव गीता, मंथन सेवा संस्थान, आर्य समाज मंदिर, श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड की स्टॉल लगाई गई। इसके अलावा, सरकार के विभिन्न विभागों जैसे-नगर निगम गुरुग्राम, हुडा विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थय विभाग, हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम, अक्षय ऊर्जा विभाग, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, पशुपालन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्टाल लगाई गयी हे ।
इस मौक़े पर गुरुग्राम उत्तरी के एसडिएम भारत भूषण गोगिया , सोहना के एसडिएम सतीश यादव , नगराधिश मनीषा शर्मा , शीतला माता बोर्ड से अनु यादव व अमरचंद भारद्वाज , जीवों के लोकेशवसहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।