विशेष जैकेट पहने नजर आएंगे ई दिशा केंद्र कर्मी

Font Size
गुरुग्राम उत्तरी के एस डी एम भारत भूषण गोगिया की खास पहल
 
गुरुग्राम, 28 नवंबर। गुरुग्राम उतरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने ई-दिशा केंद्र में अपने रोजमर्रा के काम करवाने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक अनुठी शुरूआत की है। उन्होंने ई-दिशा केंद्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों को जैकेट बनवाकर दी है जिस पर लिखा है ‘‘मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं।’’ 
गुरुग्राम ई-दिशा केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी मोन्टी कार्लों की यह विशेष जैकेट पहने नजर आएंगे जिससे यहां काम करवाने आने वाले लोगों को उन कर्मचारियों को पहचानने में कठिनाई नही होगी और वे उन्हें सीधा अप्रोच  कर सकेंगे। यह जैकेट कर्मचारियों की पहचान में तो मददगार है ही, जैकेट पहनकर कर्मचारी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। श्री गोगिया ने कहा कि उनका मानना है कि यह जैकेट पहनकर ई-दिशा केंद्र के कर्मचारी सामान्य व्यक्तियों की मदद करने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को अच्छा काम करने के लिए कार्यालय में अच्छे माहौल की भी जरूरत होती है।

You cannot copy content of this page