Font Size
अपनी एस सीरीज में जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन जियोनी एस6 प्रो लॉन्च किया। यह कंपनी का पहला फोन है जो वर्चुअल रियलिटी सपोर्ट के साथ आता है। एस6 प्रो में वीआर एक्सपीरियंस के लिए एस6 प्रो जियोनी वीआर ऐप के साथ आता है।
इसकी कीमत 23,999 रुपये है जिसके साथ वीआर हेडसेट 2,499 रुपये में उपलब्ध होगा।इसे खरीदने वाले ग्राहकों को ‘सावन प्रो’ का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। कहा जा रहा है की यह फोन एक अक्टूबर से देश भर के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। एस6 प्रो गोल्ड व रोज़ गोल्ड वेरिएंट में मिलेगा। इस फोन को जून में चीन में लॉन्च किया गया था।
इसके फीचर्स कुछ इस प्रकार है :-
- इसका डिस्प्ले 5.50″ का है।
- इसकी बैटरी की शमता 3130 है।
- इसका प्रोसेसर 1.8 गीगाहर्टज़ का है।
- इसका फ्रंट कैमरा 8 MP का है जबवकी रियर कैमरे 13 MP का है।
- इसका रैम 4 Gb का है जबकि रोम 64 Gb का है।
- इसका रेसोलुशन 1080×1920 पिक्सेल का है।
- इसका ओस अंडारोइड 6.0 है।