नूंह सब-ब्रांच के पुनर्निर्माण व उठान का काम शुरू, विधायक ज़ाकिर हुसैन निरीक्षण करने पंहुचे

Font Size

इसको मंजूर कराने के लिए विधानसभा-सत्र के पहले दिन से ही प्रयासरत था : ज़ाकिर हुसैन

यूनुस अलवी

मेवात: नूंह सब-ब्रांच का पुनर्निर्माण व रेजिंग का कार्य शनिवार से शुरू हो गया। इस पर करीब 5 करोड़ रूपये की लागत से शुरू हुआ। इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए नूंह से इनेलो विधायक ज़ाकिर हुसैन व क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। 
  विधायक ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि नूंह सब-ब्रांच की रेजिंग व पुनर्निर्माण के लिए वह विधायक बनने के पहले दिन से ही लगे हुऐ थे। अब हरियाणा सरकार ने इनके निर्माण के लिए लगभग 5 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है। जब से वह विधायक बने हैं तब से ही मेवात क्षेत्र की सिँचाई व पीने के पानी की किल्लत को हल करवाने के लिए बहुत गंभीर थे। उन्होंने अपने विधानसभा के पहले सत्र से ही इस माँग को जोरशोर से उठाते रहे हैं। उनकी माँग पर 12 दिसंबर 2015 को राज्यपाल महोदय ने इसको 2 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि की मंजूरी दे दी थी तथा इसका टेंडर भी सिँचाई विभाग से माँग लिए गए थे। लेकिन कुछ लोगों ने इसमें अड़ंगा लगाया और इसके पुनर्निर्माण व रेजिंग के कार्य को शुरू नहीं होने दिया। इसके बाद विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने विधानसभा व विधानसभा की कमेटी के अंदर इस महत्वपूर्ण मुद्दे की लगातार लड़ाई लड़ी तथा मुख्यमंत्री व सिँचाई विभाग के अधिकारियों के सामने यह साबित करके दिखाया कि काँग्रेस के शासनकाल में नूँह सब-ब्रांच के पक्का करने में गड़बड़ी हुई जिससे नूँह सब-ब्रांच अपनी क्षमता 160 क्यूसिक वहन नहीं कर सकती और 90 क्यूसिक पानी पर ही टूट जाती है। 
 
   गुडग़ाँव कैनाल पर निरीक्षण करने पंहुचें विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन का इस महत्वपूर्ण कार्य को आरंभ करवाने के लिए  क्षेत्र के लोगों ने फूलमालाएँ डालकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने लोगों को मुबारक़बाद देते हुए कहा कि उनके लगातार प्रयासों से उनके मौजूदा तीन साल के कार्यकाल में मेवात क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य हुए हैं और यह कार्य उन सभी कार्यों में सबसे बहतरीन है, क्योंकि इसके पुनर्निर्माण से लगभग 80 गाँवों के  किसानों को लाभ होगा। कुछ लोगों ने 2015 में इस परियोजना के लिए मंजूर 2 करोड़ 83 लाख रुपये को रुकवाकर इलाके का नुकसान करने का प्रयत्न किया और ये उसी पार्टी के लोग हैं जिनके कार्यकाल में इसके निर्माण में कोताही हुई थी। लेकिन उन्हें मेवात की 36 बिरादरी के आशीर्वाद व दुआओं पर पूरा भरोसा था और वे इसके पुनर्निर्माण के कार्य के लिए जुटे रहे और आज उसी की बदौलत सरकार ने 2 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि को बढाकर लगभग 5 करोड़ रूपये मंजूर किए तथा अब यह कार्य और अच्छे तरीके से होगा।
 
   हुसैन ने कहा कि वे दुबालू व उलेटा माईनर की खुदाई के लिए भी प्रयासरत हैं तथा आगामी विधानसभा-सत्र में एक बार फिर से इस मुद्दे को जोर- शोर से उठाएँगे।
 
 इस मौके पर उनके साथ मौजिजान प्रमुखत: हाजी सुबराती खान, जगन पार्षद, हाजी सोहराब सरपंच, अमरसिँह सरपंच, पहलू प्रधान कँवरसीका,अल्ली प्रधान, रमजान सरपँच रोजकामेव, इसराईल नंबरदार रेहना, हाजी आसम रायसीका, जाकिर भड़ंगाका, मौ0 खाँ सरपंच, हरीश शर्मा उर्फ बॉबी, जैनू सरपंच रेहना, अजमत सरपंच खोड़ बसई,  वहीद सरपंच महरौला, इस्लाम सरपंच रेवासन, रहमान सरपंच बसई,  जाहुल पंचायत समिति मेंबर, आशाराम छपेड़ा, मुबीन बडक़ा आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page