Font Size
हरियाणा सरकार के साथ किया करार
चंडीगढ, 11 अक्तूबर : हरियाणा में राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों और मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड एसोसिएट्स के लिए डिप्लोमा इंजिनियरिंग कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और राजकीय बहुतकनीकी शिक्षा सोसाइटी मानेसर के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. आर.एस. ढिल्लो और मारूति सुजुकी ट्रेनिंग अकादमी के उपाध्यक्ष श्री एम.के.गुप्ता ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते में मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एसोसिएट्स के कौशल एवं उनके शिक्षा स्तर के उन्नयन के लिए उन्हें मैकेनिकल इंजिनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में अंशकालिक डिप्लोमा कार्यक्रम करवाने, बहुतकनीकी शिक्षकों के प्रशिक्षण और ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग, मैकेनिकल इंजिनियरिंग तथा संबंधित टे्रड्स के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए मिलकर कार्य करने पर बल दिया गया है। यह समझौता दोनों पार्टियों को विभिन्न गतिविधियों और सांझे हित के मुद्दों पर अधिक तालमेल के साथ कार्य करने के अलावा क्षेत्र में अपनी साझेदारी को बढ़ाने में सहयोग देगा।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. आर.एस.ढिल्लो ने कहा कि यह समझौता पांच वर्ष पहले मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ स्थापित किए गए संबंधों की निरंतरता में की किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूूर्ण कदम है क्योंकि अब हमारे पास संयुक्त परियोजनाओं एवं गतिविधियों के माध्यम से पारस्परिक क्रियाओं को आगे बढ़ाने और अपने सांझे लक्ष्य को प्राप्त के लिए एक ठोस रूपरेखा है।
श्री एम.के. गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन इस समझौते से खुश है जो मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड को सांझे हितों के मुद्दों में और अधिक सहयोग करने, अवसरों एवं आर्थिक विकास को सुधारने और क्षेत्र में डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने में योगदान देने में सक्षम बनाएगा।
हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री के.के.कटारिया ने कहा कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य आधुनिक तकनीकी कौशल और रोजगार कौशल से लैस वर्तमान एवं भावी कर्मियों की उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड एसोसिएट्स की शैक्षणिक योग्यता को सुधारना है। दोनों संगठन बहुतकनीकी विद्यार्थियों के कौशल विकास और शिक्षकों के प्रशिक्षण द्वारा तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए मिलकर कार्य करेंगे जिसके फलस्वरूप प्रदेश में राजकीय बहुतकनीकी संस्थाओं को सर्वांगीण विकास होगा।
यह समझौता ऑटोमोबाइल और विनिर्माण उद्योगों के लिए उद्योग कुशलकर्मी तैयार एवं विकसित करने के मिशन को प्राप्त करने की दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है।