गुरुग्राम : हरियाणा स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर गुरूग्राम के धनकोट गाँव में हरियाणा कला परिषद द्वारा तीन दिवसीय सांग उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है । जिसका उद्देश्य हरियाणा के प्रत्येक गाँव को भी हरियाणा स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम से जोड़ना है । इसी कड़ी में दिनांक 06 अक्तूबर 2017 को गाँव धनकोट में हरियाणा के प्रसिद्ध सांगी महाबीर सिंह के निर्देशन में सांग ‘‘रघुबीर-धर्मकौर‘‘ का मंचन किया गया ।
बाजे भगत द्वारा लिखित यह सांग बहुत ही प्रसिद्ध सांग है । सांग में मामा नत्थू, मौसी कमला कौर के साथ-साथ रघुबीर-धर्मकौर की कहानी को दर्शाया गया है । इस सांग में कमलाकौर धर्मकौर से ईष्र्या रखती है और इसी ईष्र्या के कारण वह धर्मकौर को मार देना चाहती है । कमलाकौर मामा नत्थू के साथ मिलकर रघुबीर व धर्मकौर को दावत पर बुलाती है और उसके भोजन में जहर मिला देती है । इस प्रकार के षड़यन्त्र के साथ सांग की कहानी चलती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच श्री दिनेश कुमार ने की । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में गऊशाला कमेटी दौलताबाद के चेयरमैन भी उपस्थित रहे । इनके अतिरिक्त रणधीर सिंह लम्बरदार खेड़की माजरा, पूर्व सरपंच धनकोट, ज्ञानचन्द के साथ-साथ सूबे सिंह बोहरा भी उपस्थित रहे । तीन दिवसीय सांग के अगले पड़ाव अर्थात् दिनांक 07.10.2017 को हरियाणा के प्रसिद्ध सांगी श्योनाथ त्यागी के निर्देशन में सांग ‘‘विक्रमाजीत-खाण्डेराव परी‘‘ का मंचन किया जायेगा ।