फर्जी आ‌र्म्स लाइसेंस मामले में प्रशांत भारद्वाज गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम : गुरुग्राम में फर्जी आ‌र्म्स लाइसेंस मामले में जाँच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने इस मामले  में गुरुवार को एक और गिरफ्तारी की . इस बार अभी हाल ही में वार्ड नंबर 10 से नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।

एसीपी क्राइम रणबीर सिंह के अनुसार वर्ष 2016 के दौरान भारद्वाज को एक मामले में हथियार का प्रयोग करने पर हिरासत में लिया गया था। तब पूछताछ में उसने बताया था कि उसने अपने हथियार का लाइसेंस नागालैंड से बनवा रखा है। इसकी तस्दीक के लिए गुरुग्राम पुलिस ने नागालैंड पुलिस को पत्र भेजा था और जानकारी मांगी थी । ए सी पी के अनुसार नागालैंड पुलिस ने अपने जवाब में स्पष्ट कर दिया कि इस नाम के किसी व्यक्ति को वहां से लाइसेंस नहीं जारी किया गया है. इससे साफ़ हो गया कि उक्त लाइसेंस फर्जी है। इस आधार पर पुलिस ने आज भारद्वाज को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया है।

You cannot copy content of this page