Font Size
यूनुस अलवी
नूंह 30 अगस्त:. जिला नूंह के सरकारी विद्यालयों के 6200 छात्र एवं छात्रों को प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या का प्रषिक्षण निषुल्क प्रदान किया जाऐगा। जिला उपायुक्त अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में जिला नूंह में दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति को कम करने के उदेष्य से उक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ये जानकारी देते हुए रैड क्रास सचिव श्यामसुन्दर ने बताया कि, इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला नूंह में ब्लाक स्तर पर प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या विषयों पर निषुल्क प्रषिक्षण विधार्थियों को प्रदान किया जाऐगा। जिससे धरातल स्तर से प्रत्येक धायल एवं रोगग्रस्त मानव को पुन: स्वस्थ जीवन की और लाया जा सके। इस श्रृंखला को बढाते हुए इस अभियान की शुरुआत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय, नूंह से की गई। जिसमें एच0एस0 कुन्डू, जिला प्रषिक्षण अधिकारी एवं सुनील दत, प्रवक्ता द्वारा उक्त विषयों में छात्राओं को प्रषिक्षण प्रदान किया गया।