कहा- राम मन्दिर मेरा नहीं भाजपा का मुद्दा
दरभंगा : बीजेपी के मधुबनी के सांसद और भारत सरकार के पूर्व मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने लालू यादव को आज एक तरह से आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि 56 इंच का सीना नहीं हुआ है छोटा । जिस समय लालू भारत सरकार में मंत्री थे तब क्या किये। केवटी रनवे में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही।
सांसद ने कहा कि आज मोदी पाकिस्तान को ललकार रहे हैं। समय पर उचित कार्रवाई भी होगी और पाकिस्तान को माकूल जवाब भी दिया जाएगा । युद्ध ही समस्या का समाधान नहीं। सोच समझ कर कार्रवाई करने की जरुरत है। मोदी की तारीफ करते करते सांसद ने कहा कि बाकी देशों से पाकिस्तान को अलग थलग करना प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी सफलता है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा भी नहीं है। इसलिए मुद्दे से भटक कर बातें करते हैं।
पूछे गए एक सवाल के जबाब में हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि राम मंदिर मेरा मुद्दा नहीं , यह बीजेपी का मुद्दा है जिसका जबाब अमित शाह देंगे। मेरा मुद्दा गरीबी, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत है।