Font Size
फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नैशनल सिक्योरिटी (फैन्स) की विशेष पहल
गीता फोगाट व बबीता फोगाट सहित कई नामी हस्तियाँ होंगी शामिल
शहीदों के परिवारों को करेंगे सम्मानित
गुरुग्राम : शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से गुडग़ांव में रविवार 13 अगस्त को फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नैशनल सिक्योरिटी (फैन्स) द्वारा सांय साढ़े 5 बजे से साढ़े 8 ‘बजे ‘रन फॉर सिक्योरिटी मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहीदों द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को याद किया जाएगा। इस मैराथन दौड़ में ओलम्पियन भीम सिंह, सुनील देबास, सन्दीप सिंह, जय भगवान, महावीर फोगाट, गीता फोगाट, बबीता फोगाट, राजा नरेन्द्र सिंह सहित कई फिल्मी हस्तियां, राष्ट्रीय खिलाड़ी, अवार्डी भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के उपाध्यक्ष डा. विरेन्द्र सिंह सिवाच ने आह्वान किया है कि वे इस मैराथन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें तथा वीर शहीदों की शहादत को सलाम करें। उन्होंने बताया कि यह मैराथन राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही है।
डा. सिवाच ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के पश्चात् चौ. देवीलाल स्टेडियम में सांय 7 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय संरक्षक इन्द्रेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। जबकि प्रदेश के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम जाजू, मंत्री विजय गोयल, केबीनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह, ईस्ट दिल्ली के सांसद महेश गिरी, बिजनौर के सांसद कंवर भारतेन्द्र सिंह उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के 50 परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मैराथन के माध्यम से युवा पीढ़ी को देशभक्ति के लिए तथा स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि युवा वर्ग के दिलों में भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान पैदा हो तथा वे आजादी के वीरों के त्याग, तपस्या, संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेकर नए भारत के निर्माण में अहम योगदान दे सकें। उन्होंने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सैनिक सदा ही देशभक्ति के जज्बे के साथ लड़े हैं और आगे भी लड़ेंगे।