लक्ष्मण विहार में और बेहतर होगी बिजली व्यवस्था : मंगत राम बागड़ी

Font Size

निवर्तमान पार्षद के नेतृत्व मेें एक्सईएन राजीव रंजन से मिला प्रतिनिधिमंडल

ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल, तार व कंडक्टर बदलने की मांग 

एस्टीमेट स्वीकृत, शीघ्र शुरु होगा काम

गुडग़ांव, 12 अगस्त: वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद मंगत राम बागड़ी द्वारा लक्ष्मण विहार में करीब तीन दशक पुराने बिजली के जर्जर तार, पोल और कंडक्टर बदलने की लंबे अर्से से की जा रही मांग अब पूरी हो चुकी है। लक्ष्मण विहार में खराब ट्रांसफार्मर और क्षतिग्रस्त पोल व तार को बदलने का काम शुरु कराने को लेकर लक्ष्मण विहार के नागरिकों का प्रतिनिधमंडल श्री बागड़ी के नेतृत्व में बिजली निगम के एक्सईएन राजीव रंजन से मिला। इस दौरान श्री बागड़ी ने 400 केवी, 200 केवी और 630 केवी के ट्रंासफार्मर की मांग करने के साथ 11 मीटर व 9 मीटर की खंभों की मांग भी रखी।

इसके अलावा सभी जर्जर तारों और कंडक्टरों को बदलने की भी मांग रखी गई। इन सभी कार्यो का पूर्व से ही तैयार एस्टीमेट को श्री बागड़ी ने एक्सईएन को सौंपा। एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि बहरहाल 200 व 630 केवी के ट्रांसफार्मर उपलब्ध हैं। इन्हें शीघ्र ही लगाया जाएगा। इसके बाद 400 केवी के भी लगाए जाएंगें। वहीं तारों, पोल और कंडक्टर बदलने का काम पूर्व से भी शुरु है और इसे अब तेज गति से कराया जाएगा। मंगत राम बागड़ी ने बताया कि जर्जर तार, पोल व कंडक्टर के कारण लक्ष्मण विहार में आए दिन फाल्ट की समस्या उत्पन्न होती रही है। इसको लेकर मैं कंाग्रेस के शासन काल से ही इन्हें बदलने की मांग करता रहा हूं। लेकिन कांग्रेस सरकार में सुनवाई नहीं हुई।

 

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस जनकल्याणकारी मांग पर ध्यान दिया गया। बागड़ी ने बताया कि उनके लगातार प्रयास और भाजपा सरकार बनने के बाद 2014 के अंतिम दौर से बिजली से संबंधित लंबित काम शुरु हुए और एक-एक कर जर्जर तार, पोल और कंडक्टर बदलते रहे। तब से अब तक लक्ष्मण विहार सब्जी मंडी के पास, रेलवे लाइन राधे स्वीट, शनि मंदिर गली व धनवापुर फाटक के पास 200 केवी के ट्रांसफार्मर लगाए गए। वहीं होली ग्राउंड वाली गली, राम अवतार, राठी सरिया व निधि जनरल स्टोर वाली गली, हरियाणा मार्बल वाली गली में 100 केवी के स्थान पर 200 केवी के ट्रांसफार्मर लगवाए गए। इसके अलावा करीब आधा दर्जन गलियों के ट्रांसफार्मर के तार बदले गए व नए पोल लगवाए गए।

 

वहीं लक्ष्मण विहार की जिन दर्जनों गलियों में बिजली के तार ही नहीं थे उनमें तार लगवाकर लोगों को बिजली सप्लाई की सुविधा प्रदान की गई। परफेक्ट वाली गली में कंडक्टर लग चुके हैं। सुनील पोटरी, परफेक्ट, राधे स्वीट, आशा भूटानी, पप्पू दहिया और शनी मंदिर रोड पर अतिरिक्त ट्रांफार्मर जल्द लगाए जाएंगे। इसके साथ ही लटके तार और जर्जर पोलों को बदलने का काम जारी रहेगा। बागड़ी ने कहा कि लक्ष्मण विहार में बिजली संबंधी समस्या को दूर करने का काम तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे लक्ष्मण विहार के तार, पोल और कंडक्टर बदल नहीं जाते।

 

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस काम को पूरा कराया जाएगा ताकि लोगों को बिजली फाल्ट के कारण आपूर्ति घंटों तक बाधित रहने की समस्या से राहत मिल सके। श्री बागड़ी ने कहा कि हमने शेष जर्जर तार, पोल व कंडक्टर आदि बदलने से संबंधित मांगों को लेकर पिछले 15 मई 2017 को अधीक्षण अभियंता के नाम संबोधित ज्ञापन एक्सईएन रंजन राव को सौंपा। पुन: श्री रंजन को मांग पत्र सौंपने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि एक-एक कर लक्ष्मण विहार के सभी जर्जर पोल, तार और कंडक्टर बदले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कामों के एस्टीमेट स्वीकृत हो चुके हैं और सारे काम कराए जाएंगे।

 

बागड़ी ने कहा कि जर्जर तारों और खंभों के कारण फाल्ट होने से जहां अक्सर बिजली सप्लाई बाधित होती है वहीं हर समय हादसे की गंभीर संभावनाएं बनी रहती हैं। तार और ट्रांसफार्मर पुराने और जर्जर होने से हल्की सी बारिश व आंधी के दौरान बिजली गुल जैसी कहावत चरितार्थ होती रही है। लेकिन अब इस समस्या से लोगों को शीघ्र ही निजात मिल जाएगी। मांग पत्र सौंपने के दौरान सुभाष पाहवा, सुदेश, किशन ठेकेदार, एसएस गिल, बस्तीराम, मूलचंद शर्मा, राम प्रसाद धमानी आदि लोग मौजूद रहे।

 

You cannot copy content of this page