अदालत के आदेश पर खानपुर घाटी की महिला सरपंच नसीमा सहित 6 लोगों पर धोखाधडी का मामला दर्ज

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात:    गांव खानपुर घाटी निवासी प्रकाश द्वारा अदालत में दायर किये गऐ इस्तागासा पर अदालत के आदेश पर पिनगवां थाना पुलिस ने खानपुर घाटी की महिला सरपंच सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिससे महिला सरपंच पर सरकारी राशि का दुरूपयोग व फर्जीवाडा का आरोप लगे हैं। 
 
   गांव खानपुर निवासी प्रकाश पुत्र छोटेलाल ने फिरोजपुर झिरका की अमित गौतम की अदालत में शिकायत देकर कहा कि मनरेगा के तहत मेरा जाब कार्ड बनने के साथ ही बैंक में खाता खुला हुआ है। योजना के तहत गांव के 100 से 120 लोगों के योजना के तहत मनरेगा की राशि आई थी। जब मैंने बैंक में खाता देखा तो उसमें 11000 रूपये की राशि सरकार द्वारा डाली गई थी। जिसके बाद 13 जून की शाम को गांव के परवेज पुत्र कासम, मुजाहिद पुत्र जमील,जुल्फीकार उर्फ भुरा पुत्र फजर खां, कासम पुत्र फजर खां आए और कहने लगे कि सरपंच ने तुम्हारे खाते में राशि डलवाई है उन्हें वासप कर दो तो मैंने कहा कि मैने मनरेगा के तहत कोई मजदूरी नहीं की है तो मेरे खाते में पैसे कैसे आ गऐ। यह बात सुनकर सभी लोग गुस्सा हो गए कहने लगे कि यह राशि गांव के गर्ल्स स्कूल के मैदान को समतल कराने के एवज में मनरेगा के तहत हमने खातों में डलवाई है। जिसकी इंट्री तुम्हारे जाब कार्ड में है। इस राशि को हम लेकर ही ररहेंगे। उन्होंने बताया कि सरपंच ने गबन की नियत से मनरेगा योजना के तहत धोखाधडी कर फर्जी तरीके से काम को दिखाकर सरकार व विभाग के साथ धोखाधडी की है। जबकि गांव के किसी मजदूर ने कोई मजदूरी नहीं की है। इस राशि को सरपंच ने गबन करने की नियत से मजदूरों के खातों में डलवाया है। जिसको अब मजदूरों को डरा-धमका व दबाव डालकर वापस लिया जा रहा है। सरपंच ने फर्जीवाडा कर सरकार व विभाग को लाखों रूपये की हानि पहुंचाई है।
 
ओम प्रकाश, डीएसपी पुन्हाना ने बताया कि अदालत के आदेश पर खानपुर घाटी की महिला सरपंच नसीमा सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधडी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाऐगी
 

You cannot copy content of this page