दो ममेरे और फुफेरे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात:   नूंह-फिरोजपुर झिरका रोड पर राजाका गांव के नजदीक दंफर की चपेट में आने से दो ममैरे और फूफेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनो की आयू 15 और 16 साल है। पुलिस ने डंफर को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चहलाने का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया गया है।
 
  गेलेसरा निवासी राशिद खान ने बताया कि उसका फूफा के साथ उसके भाई का लडका 16 साल का अकरम और फूफी (बूआ) का लडका नगीना निवासी वसीम 15 वर्ष नूंह से नगीना जा रहे थे। गांव राजाका के नजदीक नूंह-फिरोजपुर झिरका रोड के किराने उसका फूफा पैशाब करने के लिये सडक के किनारे उतर गया और अकरम और वसीम मोटर साईकल के पास खडे थे। इसी दौरान एक तेज रफतार से एक डंफर आया और उसने खडे हुऐ बच्चों में टक्कर मार दी जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। डंफर भी मौके पर पलट गया लेकिन अरोपी चालक मौके से फरार हो गया। दोनो बच्चे कुरान शरीफ के हाफिज थे। नोजवान बच्चों की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड गई है। वहीं लोगों ने सरकार से मांग की है कि इन बेलगाम मौत के यमदूत डंफरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी। लोगों का कहना है कि अधिक्तर डंफर चालकों के पास ड्राईविंग लाईसैंस नही है और आधे से ज्यादा डंफरों को बच्चे चलाते हैं।

You cannot copy content of this page