कांग्रेस ने की अमरनाथ तीर्थ यात्रियों की हत्या की निंदा

Font Size

: दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धंजलि

: किसान पंचायत की बृहस्पतिवार को नूंह में तैयार होगी रणनीति

यूनुस अलवी

पुन्हाना:     अमरनाथ यात्रा के काफिले पर आंतकवादियों द्वारा किऐ गये हमला की कांग्रेस कमेठी ने घोर निंदा की है वहीं आतंकी हमले में मारे गये सातों यात्रियों के लिये दो मिनिट का मौन धारण कर उनको श्रद्धंजलि दी गई तथा सभी 19 घायलों के लिऐ जल्द ठीक होने का दुआ की गई। कांग्रेस पार्टी ने इस आक्रमण को कायरतापूर्ण बताते हुऐ राज्य में शांति के माहौल को विचलित करने का एक प्रयास करार दिया है।
  मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी नंूह मेवात की एक शोक बैठक आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने की। बेठक में सबसे पहले अमरनाथ तीर्थ यात्रा में आतंकी हमले कह कडी निंदा की गई। इस मौके पर पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की पुरानी परंपरा को नुकसान पहुंचाने को ये हमला किया गया। उन्होने कहा आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है उनका लोगों में आतंक और डर फैालाना ही केवल एक मकसद होता है। उन्होने कहा अगर केंद्र और जम्मू-कश्मीर की सरकारें सजग रहती तो हमला करने से पहले ही आतंकवादियों को ही मार गिराया जा सकता था लेकिन सरकारों ने वार्षिक तीर्थयात्रा करने के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ बड़ी-बड़ी बयानबाज़ी ही करती है जबकि ज़मीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार से मांग की है कि हत्यारों की पहचान कर उनको मृत्यु दंड दिया जाऐ। अमरनाथ यात्रिों की सुरक्षा को मजबूत किया जाए।
 
   इस मौके पर पीसीसी सदस्य महताब अहमद, सोहराब सरपंच, समशु रहना, अरशद टाई, शरीफ अड़बर, अलीशेर टोका, हमीदा सलम्बा, नईम इक़बाल, अयूब सेहरावत, आज़ाद सरपंच पलड़ी, इक्का प्रधान, मदन तंवर, राजू पार्षद, अख्तर चंदेनी, मम्मन सरपंच, शाहिद पटेरिया, फराहिम्म दिहाना, रहमत सरपंच भीमसिका, नवाब नम्बरदार दिहाना, उमर अड़बर, हसन सत्पुतियाका, निहाल पलड़ी, रामदास अड़बर, अल्ताफ डी के, बुरहान सलम्बा, हाकम मंडीखेड़ा, हीरा प्रधान, गुड्डू पहलवान, उस्मान सत्पुतियाका, युसूफ पल्ला आदि कांग्रेस नेता व् कार्यकर्ता शामिल रहे।

You cannot copy content of this page