शहर के सौन्दर्यिकरण के लिए शिक्षा मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश
शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा
खाकी बाबा मंदिर के समीप तालाब की स्थिति का जायजा लिया
भिवानी, 20 जून। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने संबंधित विभागों के
अधिकारियों को शहर में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति नहीं बनने देने व पानी निकासी के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर के सभी प्राचीन तालाबों से गंदे पानी की निकासी करने व उनका सौंदर्यकरण करने के भी निर्देश दिए। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह में जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और मानसून आने से पहले बरसाती पानी के नालों की सफाई करवाने को कहा।
शिक्षा मंत्री ने खाकी बाबा मंदिर के समीप तालाब की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से शहर के सभी तालाबों की छंटाई करवाकर सफाई करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि तालाबों से गंदगी निकाली जाए ताकि बरसात का पानी उनमें जमा हो सके। इसी प्रकार शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने नया बाजार, सरोगियान गली व सराय चौपटा का दौरा कर बरसाती पानी की निकासी के लिए बने नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य व नगर परिषद अधिकारियों को बरसात के मौसम से पहले नालों की सफाई करवाने को कहा।
उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान पानी निकासी में किसी प्रकार की समस्या न बने। उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव की स्थिति नहीं बननी चाहिए। इसी तरह से उन्होंने सीवरेज सिस्टम की सफाई व्यवस्था दुरस्त करने को कहा। शहर के सौंदर्यकरण पर रहेगा जोर
शिक्षा मंत्री ने शहर के निरीक्षण के दौरान कहा कि शहर के दर्शनीय स्थलों का भी कायाकल्प किया जाएगा ताकि उनको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। इसके अलावा उनका प्रयास रहेगा कि भिवानी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निर्धारित स्थानों पर बड़े डस्टबीन रखे जाएं ताकि उनमें कूड़ा-कचरा डाला जा सके, जिससे कि गंदगी इधर-उधर न बिखरे।
उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यकरण के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। उधर दूसरी ओर शिक्षा मंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह में उपायुक्त अंशज सिंह व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भी उन्होंने शहर के सौंदर्यकरण पर जोर दिया और बरसात के मौसम के मद्देनजर शहर में पानी निकासी के समुचित प्रबध्ंा किए जाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए शहर में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से हो।
इस दौरान उनके साथ शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, एसडीएम सतपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी रामसिंह, तहसीलदार संजय बिश्रोई, पार्टी के जिला प्रधान नंदराम धानिया व रीतिक वधवा के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के आलाधिकारी मौजूद थे।