Font Size
22 जून को होगा ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
गुरुग्राम, 13 जून। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने पटौदी नगरपालिका के सभी वार्डों और बूथों की फ़ोटोयुक्त मतदाता सूची प्रकाशित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह मतदाता सूची आने वाले नगर पालिका चुनाव में प्रयोग में लाई जाएगी ।
गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह ने आज इस सम्बंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 जनवरी 2017 को आधार तिथि मानकर इस वर्ष 10 जनवरी को जो विधान सभा मतदाता सूची तैयार की गई है, उसके आधार पर ही नगर पालिका के वार्डों की सूची बनाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि 21 जून तक पटौदी नगरपालिका की ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार की जाएगी और 22 जून को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उसके बाद रिवाईजिंग अथॉरिटी द्वारा 28 जून दोपहर 3 बजे तक दावे व आपत्तियां मांगे जाएंगे, जिनका निपटारा 05 जुलाई(2 जुलाई रविवार छोडक़र) तक करेंगे। रिवाईजिंग अथॉरिटी के फ़ैसले के खिलाफ अपील उपायुक्त के पास 8 जुलाई तक डाली जा सकती है, जो इनका 12 जुलाई(9 जुलाई रविवार छोडक़र) तक निपटारा करेंगे । इसके पश्चात , 20 जुलाई को सभी वार्डों और बूथों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा ।