भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी ने एक्सईएन के समक्ष रखी समस्या
सूर्य विहार एमटीएस में एक मिनी बुस्टिंग स्टेशन बनाने का मिला आश्वासन
अधिकारियों के साथ किया मौके का निरीक्षण
गुरुग्राम , 30 मई : वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी के अथक प्रयास से अब लक्ष्मण विहार में गर्मी के दिनों में होने वाला पेयजल संकट समाप्त हो जाएगा। नगर निगम के एक्सईएन विकास मलिक से पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को करीब एक घंटे तक हुई बातचीत के दौरान मंगत राम बागड़ी ने गर्मी के मौसम में पानी का प्रेसर कम होने के कारण लक्ष्मण विहार में प्रभावित होने वाली पेयजल सप्लाई की समस्या को रखा। इस पर एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पोटा हट फाउंडेशन बनाकर मिनी बुस्टिंग स्टेशन बनाया जाएगा। मिनी बुस्टिंग स्टेशन के बनने के बाद पानी की सप्लाई प्रेसर में होगी और पूरे लक्ष्मण विहार के लोगों को प्रेसर में पानी प्राप्त हो सकेगा। जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा था, वहां भी पानी मिलेगा।
इसके बाद बागड़ी ने जनता की तरफ से मांग रखी कि पानी की समस्या को हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए एक और बड़े बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कराया जाए ताकि इस क्षेत्र के पानी की सप्लाई दो हिस्सों में बंट जाएगी और लोगों को जरुरत के अनुरुप भरपूर पानी मिल सके। यह बुस्टिंग स्टेशन सूर्या विहार स्थित एमटीएस में बनाने का प्रस्ताव रखा गया। बागड़ी ने कहा कि इस बुस्टिंग स्टेशन के बनने के बाद पूरे लक्ष्मण विहार के लोगों को पूरा पानी मिलने के साथ अन्य इलाकों में इससे सप्लाई हो सकेगी। बागड़ी ने कहा कि लाइन लॉस होने के कारण पानी की सप्लाई बाधित होती थी और लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
अब यह समस्या भी दूर हो जाएगी। इस पर एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस मांग को भी पूरा किया जाएगा। इसके बाद मंगत राम बागड़ी ने एक्सईएन के समक्ष लक्ष्मण विहार में दो और ट्यूबवैल लगाने की भी मांग रखी। एक्सईएन विकास मलिक ने यह मांग भी पूरी करने का आश्वासन दिया। बागड़ी ने कहा कि दो और ट्यूबवैल लगने के बाद लक्ष्मण विहार में चार ट्यूबवैल हो जाएंगे और किसी तकनीकी कारणों से दो-तीन दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित होने की स्थिति में लोगों को साफ सफाई, कपड़े धोने, नहाने और टॉयलेट आदि जरुरी कार्यों के लिए पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण विहार मेें इन कार्यों के होने के बाद लोगों को सुबह और शाम निर्धारित समय पर सप्लाई मिलेगी। क्षेत्र की करीब 200 से अधिक गलियों के लिए एक ही बुस्टिंग स्टेशन होने के कारण पर्याप्त पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। ऐसे में नए बुस्टिंग स्टेशन बनने के बाद इस इलाके के लोगों को दोनों बुस्टिंग स्टेशनों से पूरा पानी मिल सकेगा।
बागड़ी ने कहा कि इन सभी कार्यों को शीघ्रता से कराने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को एक्सईएन विकास मलिक ने नगर निगम के एसडीओ राजेन्द्र यादव, जेई सुनिल लाठर, बुस्टिंग स्टेशन ऑपरेटर रविन्द्र आदि निगम कर्मियों को मौका निरीक्षण करने के लिए भेजा। बागड़ी ने कहा कि उन्होंने निगम अधिकारियों के अलावा लक्ष्मण विहार निवासी अनिल उर्फ बाबा, पूरनचंद आदि लोगों के साथ पंजीरी प्लांट बुस्टिंग स्टेशन से लेकर प्रस्तावित मिनी बुस्टिंग स्टेशन स्थल एमटीएस का निरीक्षण किया। मंगत राम बागड़ी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का विकास करा रही है।
बुनियादी जन सुविधाओं से संबंधित विकास कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है और इसी का प्रतिफल है कि लक्ष्मण विहार भी अब विकास कार्यों से पूरी तरह से संतृप्त होने लगा है। बागड़ी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में देश का जो विकास कराया है उतना कभी किसी सरकार ने नहीं किया। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यप्रणाली की सराहना देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है।