ड्यूटी ज्वाइन करना होगा या रिजाइन देना होगा
चंडीगढ़ , 29 मई : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिना अनुमति के लम्बे समय से छुट्टी पर चल रहे चिकित्सक शीघ्र ड्यूटी ज्वाईन या रिजाइन (त्याग पत्र) करें ताकि अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित न हो।
श्री विज ने कहा कि जो डॉक्टर बिना इजाजत के लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे हैं, उन्हें इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे चिकित्सक नौकरी करना चाहते हैं तो उन्हें तुरन्त ज्वाइन करना चाहिए अन्यथा वे नौकरी से रिजाइन कर दें। ऐसा नही करने वाले चिकित्सकों के संबंध में विभाग कानूनी राय लेगा ताकि उन्हें बर्खास्त कर नई भर्ती की जा सके। इसके लिए अधिकारियों को ऐसे डॉक्टरों की पूरी जानकारी एकत्रित करने के आदेश दे दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने हाल ही में 81 चिकित्सकों की पुन:नियुक्ति की है, जिनमें पूर्व डीजीएचएस, निदेशक तथा सीएमओ स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इससे अस्पतालों ने चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से चलाने में सहायता मिलेगी।