चण्डीगढ़, 27 मई : हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में आरबीएल बैंक के कर्मचारी बता कर लोगों से धोखाधङी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेगमपुर खटोला निवासी रमेश शर्मा द्वारा पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके फोन पर एक फोन काल आई और सामने वाले ने खुद को आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड कर्मचारी बतलाया व रिवर्ट प्वाईन्ट देने का लालच देकर उनके आरबीएल क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करके उनके क्रेडिट कार्ड खाते से लगभग 15000 रुपये आनलाईन मर्चेंट के माध्यम निकाल लिये जिस पर पुलिस ने कार्यावही करते हुए गत 24 मई, 2017 को सूर्यप्रताप सिंह पुत्र प्रधूमन सिंह निवासी गाँव जुङवानिया नजदीक काली माता मन्दिर थाना कसिया जिला खुशीनगर यू.पी. हाल किराएदार मकान नं. ए-193 गली नं. 1 नजदीक चर्च महाबीर एन्कलेव दिल्ली, हेमन्त कुमार उर्फ अन्ना पुत्र बसन्त कुमार निवासी गाँव ललकपुरवा थाना सूबेहो जिला बाराबंकी उत्तर-प्रदेश हाल किरायेदार मकान नं. एच-45 गली नं. 2 राज नगर पार्ट 2 पालम गाँव नई दिल्ली, भुवन कोठारी पुत्र खेमानन्द कोठारी निवासी गाँव बसई पोस्ट आफिस बसई जिला अल्मोङा उत्तराखण्ड हाल किरायेदार गला नं. 14/4 कमालपुर बुराङी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि ये आरोपी दिल्ली के पालम आरबीएल क्रेडिट कार्ड की आङ में खोले गए काल सैन्टर में इस अपराध को अंजाम देते थे तथा इस काल सैन्टर से ही लोगो के बैंक खातों से पैसों को निकालने का काम करते थे। आरोपियों द्वारा प्रयोग किए गए डाटा, मोबाईल फोन, सिम कार्ड तथा डेबिट कार्ड बरामद किए गए है। बरामद किए गए नम्बरों की काल डिटेल तथा बैंक खातों की डिटेल की गहनता से छानबीन की जा रही है। आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग की संलिप्तता बारे भी जांच की जा रही है।
गुरुग्राम में आरबीएल बैंक कर्मी बन कर लोगों से धोखाधङी करने वाले तीन पकडे गए
Font Size