22 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे
चण्डीगढ़, 21 मई : हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पटवारी पद की लिखित परीक्षओं में उतीर्ण उम्मीदवारों का साक्षात्कार आगामी 24 मई व 25 मई, 2017 को किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 22 मई, 2017 के बाद ऐसे सभी उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार के लिए अपना एडमिट कार्र्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार पंचकूला सैक्टर 2 स्थित आयोग के कार्यालय बेज नम्बर 67-70 में आगामी 24 मई व 25 मई, 2017 को प्रात: 9.00 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने साथ मूल दस्तावेज लाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार साक्षात्कार में नहीं पहुंचेगा तो उसे भविष्य में कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट 222.द्धह्यह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ से ली जा सकती है।