“कदम”परियोजना के बच्चों के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Font Size

तस्लीम अलवी

नूँह(मेवात) :  ह्युमन पीपुल टू पीपुल इण्डिया द्वारा “मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक ऑटो मोटिव इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड” के सहयोग से चलाये जा रहे ”बच्चों के लिए शिक्षा कार्यक्रम” घासेड़ा (कदम परियोजना) के अंर्तगत सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इस प्रतियोगिता में “कदम” परियोजना से जुड़े 210 बच्चों ने लम्बी दौड़,लेमन रेस,फोग रेस,गुब्बारा-फोड़,रस्साकसी जैसे विभिन्न खेलों में बढचढ़ कर भाग लिया I

 

इस अवसर पर परियोजना के परियोजना अधिकारी  नीरज यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बताया कि संस्था परियोजना के माध्यम से स्कूल से वंचित बच्चों को कदम परियोजना के संचालित केन्द्रों पर शिक्षा देकर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही I इस परियोजना के माध्यम से संस्था विगत एक वर्ष में ग्राम घासेड़ा के 70 बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ चुकी है I प्रतियोगिता के सन्दर्भ में उन्होंने बताया की खेल स्वास्थ्य के आधार होते हैं और इनसे बच्चों में शारीरिक व मानसिक वृधि होती है I

 

बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं अतः समय समय पर संस्था सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता जैसे आयोजनों के माध्यम से इन बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे लाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करती है तथा बच्चों के अभिभावकों से एक ही जगह पर मिलने का अवसर प्रदान करती है I इस अवसर पर परियोजना के मुख्य-अध्यापक वसीम खान ने बच्चों के अभिभावकों को प्रतियोगिता में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें धन्यवाद प्रेषित करते हुए उनसे अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से कदम परियोजना के केन्द्रों व स्कूल में भेजें ताकि कोई भी बच्चा अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह पायें I क्योंकि बच्चों के माता –पिता व सामाजिक सहयोग से ही इस लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है I इस अवसर कदम केन्द्रों के  रजनेश,प्रिति, आरिफ, कांति,नुसरत ,सविता ,जीनत आनंदी, मुन्नालाल,सुरेखा अध्यापकगण ने सक्रीय भाग लिया I

Table of Contents

You cannot copy content of this page