पी चिदंबरम के बेटे कार्ति की गुरुग्राम स्थित कंपनी पर सी बी आई का छापा

Font Size

वर्ष 2008 में आइनेक्क्स इण्डिया कम्पनी को फायदा पहुंचाने का मामला 

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति की गुरुग्राम स्थित कंपनी पर सी बी आई का छापा 2गुरुग्राम : सी बी आई की टीम ने मंगलवार की पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गुरुग्राम स्थित कंपनी पर छापेमारी की है. यह छापेमारी उनकी कंपनी चेस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के 146 जे एम् डी मेगा पोलिस कमर्शियल काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में चल रही है. बाताया जाता है कि यह कार्रवाई वर्ष 2008 में आइनेक्क्स इण्डिया कम्पनी के फंड को  ऍफ़ आई टी डी की अनुमति दिलाने के मामले में कथित तौर पर कार्ति चिदंबरम द्वारा रिश्वत लेने से सम्बंधित है.

बताया जाता है कि इस मामले में सी बी आई ने सोमवार को ही कार्ति चिदंबरम, पीटर मुखर्जी और इन्द्रानी मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आज करवाई शुरू कर दी. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में रिश्वत के तौर पर कार्तिक ने आइनेक्क्स इण्डिया कम्पनी से 60 लाख शेयर लिए और इसके अलावा कथित रूप से कई किस्तों में रिश्वत लिये. गौरतलब है कि उः मामला उस वक्त का है जब पी चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे. आरोप यह है कि कार्तिक ने उस समय अपनी पहुँच का नाजायज इस्तेमाल किया.

You cannot copy content of this page