Font Size
: मेवात में 6 चैयरमेन बनाकर दिखा दिया कि भाजपा मुसलमानों की सच्ची हितैषी पार्टी है
: मेवात विकास अभिकरण से मेवात की तसवीर बदलेगी
: मैथ एंव साईस मढी स्कूल में प्राईमरी की कक्षाएं भी लगेंगी
यूनुस अलवी
पुन्हाना: मेवात विकास अभिकरण के नवनियुक्त चैयरमेन खुरशीद राजाका का शनिवार को नगीना, भादस, बडकली चौक आदि पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उनके स्वागत में नगीना के गोरवाली चौक में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें खुरशीद चैयरमेन के अलावा हरियाणा हज कमेठी के सदस्य समाजसेवी हबीब हवननगर, जिला प्रमुख आलम उर्फ मुंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, फजरूदीन बेसर सहित काफी प्रमुख लोगों का भी लोगों ने पगडी बांधकर सम्मानित किया।
इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुऐ एमडीए के चैयरमेन खुरशीद राजाका ने कहा कि मेवात से विभिन्न निगम और बोर्डो में 6 चैयरमेन बनाकर भाजपा ने दिखा दिया है कि वही मुसलमानों कि सच्ची हितैषी पार्टी है जबकी अब से पहले की पर्टियों ने मेवात को केवल सब्जबाज ही दिखाऐ हैं। देश और प्रदेश में तुष्टिकरण कि रजनीति अब समाप्त हो गई है तथा विकास की राजनीति शुरू हो गई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सहित दूसरी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पार्टी को मुसलमानों के लिए अछूत बताकर पिछले 70 सालों से शोषण किया है। सही माईने में भाजपा ही मेवात और देश का विकास कर सकती है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर मेवात के विकास के प्रति काफी गंभीर हैं और मेवात का विकास अन्य जिलो के बराबर करना चहाते हैं। नगीना से तिजारा रोड जल्द ही बन जाऐगा। नगीना से नोटकी गांव तक सडक का टेंडर एक दो दिन में छोड दिया जाऐगा और नोटकी से हरियाणा के पहाड में सडक बनाने का टेंडर जून में छोड दिया जाऐगा।
खुरशीद ने कहा कि मेवात विकास अभिकरण से मेवात की तसवीर बदलेगी इसकी योजना तैयार कि जा रही है। एमडीए कि मार्फत मेवात में चलने वाले सभी स्कूलों में अध्यापक और कर्मचारियों कि कमी को पूरा किया जाऐगा। मैथ एंव साईस मढी स्कूल जिला संचालन एमडीए करता है। अभी तक इसमें छटी से दसवीं कक्षा तक लगती है लेकिन अब इस स्कूल में प्राईमरी की भी कक्षाऐं लगाई जाऐगीं। प्राईमरी कि कक्षाऐ लगाने के आदेश कर दिये गये हैं। उन्होने कहा कि मेवात में गोहत्या होने से मेवात देश में बदनाम हो रहा है इसे समाज के लोगों को मिलकर रोकना होगा।
इस मौके पर हरियाणा हज कमेठी के सदस्य हबीब हवननगर, जिला प्रमुख आलम उर्फ मुंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, फजरूदीन बेसर, आसिफ अली चंदेनी, पदम चंद आर्य, अंजुबाला सरपंच भादस, अजमत पति ब्लोक समिति चैयरमेन नगीना, रजाक उर्फ रज्जी भादस, हरपाल सैनी, नानक नंद प्रिसिपल, असरू सरपंच, बंटी सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।