गुरुग्राम सहित कई शहरों में हुडा ने इंडस्ट्रियल प्लाट के लिए आवेदन माँगा

Font Size
चंडीगढ़, 11 मई : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने राज्य की विभिन्न शहरी सम्पदाओं में औद्योगिक प्लाट आंबटित करने के लिए 8 जून, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
 
हुडा के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मैगा परियोजना के तहत गुरुग्राम में 4050 वर्ग मीटर के दो तथा 3800 वर्ग मीटर का एक औद्योगिक प्लाट आबंटित किया जाएगा। इसी प्रकार, प्रतिष्ठिïत परियोजना के तहत फरीदाबाद में 2025 वर्ग मीटर के तीन, रोज़-का-म्यो में 4050 वर्ग मीटर के दो, पानीपत में 3600 एवं 2025 वर्ग मीटर के दो-दो और गुरुग्राम में 2170 वर्ग मीटर के तीन और 2100 वर्गमीटर का एक औद्योगिक प्लाट आबंटित किए जाएंगे। सामान्य परियोजना के तहत फरीदाबाद में 1000 वर्गमीटर के दो, 525 वर्गमीटर के पांच एवं 250 वर्गमीटर के तीन, रोज़-का-म्यो में 2025 वर्ग मीटर के सात, गुरुग्राम में 525 वर्ग मीटर का एक, 1000 एवं 450 वर्गमीटर के आठ-आठ तथा 446.25 वर्ग मीटर के दो औद्योगिक प्लाट आबंटित किए जाएंगे। इसी श्रेणी के तहत बहादुरगढ़ में 525 वर्ग मीटर का एक, 250 वर्गमीटर के चार और पानीपत में 1500 वर्गमीटर के दो औद्योगिक प्लाट आबंटित किए जाएंगे। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न परियोजनाओं के तहत निर्धारित किए गए न्यूनतम निवेश मानदंड के अनुसार श्रेणी-क के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, मुरथल, सोनीपत, पानीपत एवं पंचकूला में प्रतिष्ठिïत परियोजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपये एवं इससे अधिक का पूंजीगत निवेश निर्धारित किया गया है।  श्रेणी-ख में 40 करोड़ रुपये एवं इससे अधिक तथा शेष सभी सम्पदाओं में 30 करोड़ रुपये एवं इससे अधिक का पूंजीगत निवेश निर्धारित किया गया है। इसीप्रकार, मैगा परियोजनाओं के लिए पूंजीगत निवेश 100 करोड़ रुपये एवं इससे अधिक निर्धारित किया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन के साथ प्लाट की कुल संभावित कीमत का दस प्रतिशत अग्रिम राशि के तौर पर तथा गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण फीस भी जमा करानी होगी। बहरहाल, सफल आवेदक को प्लाट का आबंटन नियमित आबंटन पत्र देने के समय लागू दर पर किया जाएगा। 
 
उन्होंने बताया कि हुडा के पोर्टल www.huda.org.in पर अपना पंजीकरण करवाकर आवेदन भरे जा सकते हंै। विशेष प्लाट प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक को अपने आवेदन में उस बारे उल्लेख करना होगा। विज्ञाप्ति प्लाटों की संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति प्लाटों की ई-निलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हुडा हैल्पलाइन सेवा 1800-180-3030 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

You cannot copy content of this page