Font Size
सदभावना मंच के सुरेंद्र पाल और स्वराज मंच के प्रोफेसर योगेंद्र यादव रहे मौजूद
भाजपा सरकार और गोरक्षोंं पर जमकर बरसे योगेंद्र यादव
यूनुस अलवी
मेवात:हरियाणा सदभावना मंच कि ओर से शनिवार को गोरक्षों को बहरोड राजस्थान में पीट-पीट कर पहले अप्रैल को मार दिये गये पहलू खान के गांव जयसिंहपुर पहुंचे। इस मौके पर पहलू के परिवार को संदभावना मंच कि ओर से करीब 50 हजार रूपये कि दुधारू गाय भेंट की गई। इस मौके पर सदभावना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पाल और स्वराज इंडिया के प्रोफेसर योगेंद्र यादव सहित प्रदेश के कई जिलो से प्रमुख लोग मौजूद थे। इस मौके पर मृतक पहलू खान कि 85 वषीय नाबिना मां को आज भी अपने बेेटे पहलू का इंत्जार है, उससे मिलने जो भी आता है उसी में पहलू नजर आता है। प्रोफसर योगेंद्र यादव के गले से चिपटकर बूढी मां काफी देर तक रोती रही जिसकी वजह से वहां मौजूद सभी लोगों को कलेजा भर आया।
इस मौके पर योगेद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ कहा कि पहलू को इंसाफ दिलाने में स्वराज इंडिया पीछे नहीं हटेगी। देश के जाने माने सुप्रिम कोर्ट के वकील से इस बारे में बातचीत चल रही है। इस मामले को सुप्रिम कोर्ट भी ले जाया जा सकता है। उनहोने कहा कि वैसे इंसाफ देने का काम तो सरकारों का होता है लेकिन राजस्थान, हरियाणा और केंद्र सरकार से इंसाफ कि उम्मीद करना बेईमानी होगी। प्रदेश के नागरिक कि हत्या की गई है इसलिये हरियाणा के सीएम का फर्ज बनता था कि वह अपने नागरिक को इंसाफ दिलाने के लिये राजस्थान सरकार से बात करते लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया।
उन्होने कहा गोरक्षा के नाम पर जो हत्या और गुंडागर्दी कर रहे हैं, ये गाय के बारे में जानते तक नहीं बल्कि उन्होने फोटों में गाय देखी हैं। इनका गाय कि रक्षा और सेवा से कोई लेना देना नहीं हैं बल्कि गाय के नाम पर दंगा-फसाद और राजनीति करना है। देश के शहरों में गाय प्लास्टिक खाकर और बुंदेलखंड में भूख से गाय मर रही है। इस बारे में ऐसे भक्तों को चिटठी लिखी है पर कोई आगे आने को तैयार नहीं हैं। गाय कि रक्षा और पालन मेवात का मुसलमान करता है अगर किसी को शक है तो मेवात आकर देखे जहां एक-एक गांव में तीन-तीन हजार गाय पाली जाती हैं। देश में बूचडखाने कौन चलाता है इसकी जांच होनी चाहिये तथा उनके मालिकों के नाम के उजाकर करने चाहिये जिससे देश कि जनता को पता चल सके। मौजूदा सरकारों में देश के मुसलमानों को दौयम दर्जे का नागरिक करार दिया जा रहा है जबकी मुसलमानों ने देश कि आजादी में सबसे बढकर भाग लिया। मेवात देश के नाम पर शहीदों का इलाका है जिन्होने कभी भी विदेशियों से समझोता नहीं किया। देश के नागरिक इस गुंडागर्दी के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं। जो कानून को अपने हाथ में लेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं उनसे कानूनी तरीके से निपटा जाऐगा।
सदभावना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहना है कि मृतक पहलू के परिवार को दूधारू गाय भेंट करने का मकसद आपसी भाईचारा को बढावा देने का है। उन्होने कहा कि गाय पालने का अधिकार किसी एक जाति का नहीं है बल्कि जो गाय कि सेवा करे वहीं इसका असली हकदार है। मेवात के मुसलमान इसके सही माईने में हकदार है क्योंकि मेवात इलाके मे 30 हजार से अधिक गाय पाली जाती हैं। उन्होने कहा कि पहलू के परिवार कि गाय लूटी गई इसका उनको दुख है।
इस मौके सदभावना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पाल, बलबीर सिंह मलिक, धर्मपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक अजमत खां, हरपाल सिंह, सैयद नासिर हुसैन, हर्षित ऐडवोकेट पंचकूला, राजेंद्र मूरथल, आनंद सिंह यादव रेवाडी, रमजान चौधरी सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद रहे।