बहरोड में पहलू कि हत्या कि जगह मेव पंचायत अनिश्चितकालीन धरना देगी
गाय तुम इक्टठा करो और चारा हम देंगें: मेव पंचायत
यूनुस अलवी
मेवात:मरहूम पहलू खान को इंसाफ दिलाने के लिये मेव पंचायत अलवर कि अगुवाई में आगामी 3 मई को अलवर से बहरोड पर ‘‘इंसाफ पैदल मार्च’’ करेगी। इस पैदल मार्च में राजस्थान और हरियाणा में आबाद मेवात समाज के सभी 36 बिरादरी के लोग शामिल होगें। यह घोषणा मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने शनिवार को अलवर स्थित मेव बोर्डिंग में आयोजित पत्रकारवार्ता में की।
मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद और प्रवक्ता कासिम मेवाती ने बताया कि राजस्थान सरकार ने पहलू हत्या कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में एक महिना होने तक भी कोई दिलचश्पी नहीं दिखाई है। नामजद 6 आरोपियों मे से पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि राजस्थान के गृहमंत्री आरोपियों की खुली मदद कर रहा है। उन्होने कहा कि उनकी पंचायत ने शनिवार को मेव पंचायत के पदाधिकारियों कि कोर कमेठी कि बेठक में फैंसला लिया है। हजारों लोगों कि मौजूदगी में पहलू के हत्यारों को गिरफ्तार कराने के लिये अलवर से बहरोड तक करीब सात किलोमीटर तक पैदल मार्च किया जाऐगा। बहरोड में जिस जगह पर पहलू कि हत्या कि गई है वहां पर मेव पंचायत के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के लोग मिलकर जब तक धरने पर बैठे रहेगें तब तक पहलू के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है।
गाय तुम इक्टठा करो और चारा हम देंगें
गाय पर राजनीति करने वाले रामगढ से विधायक ज्ञान देव आहूजा को मेव पंचायत ने सलाह दी है कि अलवर जिले में जितनी भी आवारा गाय सडकों और जंगलों में घूम रही है उनकों वे और गोरक्षा के ठेकेदार किसी भी गोशाला में इकटठा करें और इनके चारे का इंतजाम मेव पंचायत उठाऐगी। मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद का कहना है कि मेव समाज के लोग खुद इन आवारा घूमने वाली गायों को इक्टठा नहीं कर सकते। उनका कहना है कि अगर मेव समाज के लोग गायों को इकटठा करेगें तो फिर फर्जी गोरक्षक बवाल करने से पीछे नहीं रहेगें। वहीं उन्होने रामगढ के विधायक पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने का आरोप लगाते हुऐ कहा कि वह वोटों के चक्कर में समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।
आज नूंह में मनाया जाऐगा एकता व सदभावना दिवस
गोरक्षकों द्वारा बहरोड में मारे गये पहलू खान को इंसाफ दिलाने, उनके परिवार को आर्थिक मदद करने के लिये अखिल भारतीय किसान सभा कि ओर से देश के सभी जिलों में रविवार को एकता व सदभावना दिवस मना रही है। इसी कडी में इसका आयोजन मेवात में भी किया जा रहा है। एकता व सदभावना दिवस दिवस में किसान सभा के अलावा मेवात किसान संघर्ष समिति, अखिल भारतीय शहीदाने सभा, सर्व कर्मचारी संघ, भूमि अधिकार आंदोलन, सीआईटीयू और भवन निर्माण कामगार यूनियन इस एकता व सदभावना दिवस को सहयोग कर रहे हैं।