हरियाणा को केरोसिन मुक्त घोषित करने के बावज़ूद लोगों को गैस उपलब्ध नहीं

Font Size
हरियाणा सरकार ने भले ही हरियाणा को केरोसिन मुक्त घोषित कर दिया है लेकिन हकीकत ये है की अब भी बड़ी संख्या में लोगों को गैस उपलब्ध नहीं है। शहरी क्षेत्र में बड़ी तादात में झुग्गी वासी है जो सुभास कॉलोनी, बापू नगर, सेक्टर तीन और चार की झुग्गी में रहते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी भारत सरकार की महत्वकांशी उज्ज्वला योजना से अभी भी लाभान्वित नहीं हो पाए हैं। इस बात का खुलासा कल मुख्यमंत्री की बल्लबगढ़ रैली मे मुख्यमंत्री के सीधे रैली में आयी महिलाओं से पूछने पर हुआ। 
01  कल रैली में मुख्यमंत्री ने महिलों से उनका हाल जाना तो महिलाओं ने बताया की उनको रसोई गैस नहीं मिल रही है।
खाद्य एवं पूर्ति विभाग और शहर की गैस एजेंसी दोनों ने मिल कर बल्लबगढ़ कार्यालय में कैंप का आयोजन किया तो बड़ी संख्या में महिलाएं रसोई गैस के कनेक्शन लेने पहुंची। महिलों का कहना है की गैस एजेंसी के कई चक्कर काटने के बाद भी उनको गैस नहीं दी गई। साथ ही सरकारी योजनाओ के बारे में भी कोई बताने वाला नहीं है। सुरेश ने बताया की कल मुख्यमंत्री से इस बारे में ही शिकायत करने के मकसद से रैली में गए थे। और रैली में मुख्यमंत्री की लताड़ के बाद तुरंत सभी सम्बंदित विभाग हरकत में आ गए। 
बल्लबगढ़ से एसडीएम अमरदीप जैन का कहना है की कल की रैली में जो मुख्यमंत्री ने आदेश किये थे उसके बाद इस कैंप का आयोजन किया गया है और बीपीएल कार्ड धारकों को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में रसोई गैस उपलब्ध करवाई जा रही है। और जो लोग उज्ज्वला योजना में कवर नहीं होते वो भी यहाँ गैस के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी को गैस उपलब्ध न करवा पाने की प्रसाशन की नाकामी पर अमरदीप जैन ने बतया की पहले भी लोगो को इसके बारे में बताया जा चूका है फिर भी लोग दूसरे कनेक्शन के लिए आ जाते हैं लेकिन एक राशन कार्ड पर एक ही कनेक्शन मिलता है। अगर फिर भी किसी को कोई परेशानी पेश आती है तो वो सम्बंदित विभाग या एसडीएम कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page