Font Size
छेड-छाड से पीडित नाबालिग लड़की का परिवार इंसाफ के लिये दर-दर की ठोकर खा रहा है
यूनुस अलवी
मेवात: जिस आरोप के सिर पर पुलिस और राजनेताओं का हाथ हो उसका कुछ नहीं हो सकता। पीडित जहां भी जाऐ उनको न्याय कि जगह आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलते। ऐसा ही मामला पुन्हाना खंड के गांव हथनगांव का है। जहां नाबालिक लडकी इंसाफ के लिये पिछले चार महिने से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है। जांच के बाद पुन्हाना के डीएसपी ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी के सिर पर नेता और पुलिस का हाथ होने के वजह से अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है बल्कि पीडित परिवार को ही झूंठा बताकर पुलिस मामले को रफादफा करने पर तुली हुई है। पीडित परिवार को मेवात कि नवनियुक्त महिला पुलिस कप्तान से उम्मीद है कि शायद वे ही उसे इंसाफ दिला सकें। अब तक पीडित परिवार बिछौर के थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी, पुन्हाना के डीएसपी, एसपी, आईजी और महिला आयोग से इंसाफ कि गुहार लगा चुके हैं लेकिन सिवा आश्वासन के अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।
गांव हथनगांव निवासी पीडित लडकी के पिता ने बताया कि वे मुम्बई में मजदूरी कर अपना पेट भरते हैं। गत 24-25 जनवरी को कमाने के लिये मुम्बई चले गये थे। घर पर उसकी पत्नि, 14 साल की एक बेटी के अलावा छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। घर का गुजारा चलाने के लिये वे गाय-भैंस का दूध गांव के ही दूधिया को बैचते हैं। उन्होने बताया कि गत 31 जनवरी कि शाम गांव का दूधिया शैकुल दूध लेने आया तो उसकी लडकी को घर पर अकेला देख उसके साथ-छेड-छाड और रेप कि कौशिश करने लगा। दूधिया कि हरकत को देखकर लडकी ने शोर मचा दिया और दूधिया वहां से बिना दूध लिये ही भाग गया। जब लडकी कि मां को पता चला तो वह आरोपियों के घर उल्हाना देने गई तो आरोपियों ने पीडित लडकी कि मां को दौडा-दौडा कर पीटा यहां तक कि आरोपियों ने पीडिता को घर तक पीटा।
उन्होने बताया कि इसकी उन्होने बिछौर थाने में शिकायत दी बाद में डीएसपी ने खुद गांव में जाकर जांच कि और पांच-छह दिन बाद छेड-छाड और धर में घुसकर मारपिटाई का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों से मिलिभगत कर और स्थानीय नेता के दवाब में आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीडित परिवार का आरोप है कि राजनेता के दवाब में पुलिस उनके मामले को खारिज करने कि फिराक में हैं।