पार्टी में उपेक्षा का लगाया आरोप
किस पार्टी में जायेंगे इसका खुलासा नहीं
झज्जर (सोनू धनखड़ ) : इनेलो पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. अब झज्जर जिलाध्यक्ष संजय कबलाना ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. संजय कबलाना पार्टी का एक बड़ा चेहरा थे.पार्टी छोडऩे के बाद संजय कबलाना ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इनेलो नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कबलाना का आरोप है कि पार्टी में उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. कई बार पार्टी आलाकमान को इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष से लेकर अभय चौटाला यहा तक कि पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी चौटाला से कबलाना ने अपनी दिल की बात बताई थी, लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने रहे। कबलाना की माने तो तीन रोज पूर्व भी ओमप्रकाश चौटाला से मिलकर आए थे। लेकिन कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर उन्होनें व उनके कार्यकर्ताओ ने ये कदम उठाया है। उनका सपष्ट किया है कि जिस पार्टी में उन्हें व उनके कार्यकर्ताओ को उचित सम्मान मिलेगा उसी पार्टी में शमिल होकर वो स्वयं व उनके कार्यकर्ता अपना कर्तत्व वो पूरी इमानदारी से साथ निभाएंगे।
कबलाना के साथ सैकडो कार्यकर्ता भी शामिल थे।गौरतलब है कि संजय कबलाना से पहले भी झज्जर में कई पार्टी कार्यकर्ता और नेता इनेलो का दामन छोड़ चुके हैं. इससे आने वाले वक्त में पार्टी की मुसीबत और बढ़ सकती। इससे पहले बहादुरगढ से इनेलो के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी भी पार्टी से पहले ही किनारा कर चुके है . ऐसे में कहा जा सकता है कि सत्ता से कई सालो से बाहर चल रही इनेलो की मुश्किले दिन पर दिन बढती जा रही है। जिस तरह से पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी किनारा कर रहे है उसे साबित होता है कि इनेलो का जनधार घटता जा रहा है।
इस मौके पर जितेन्द्र, संजय शर्मा, मीन्टू, ठेकेदार रिसीपाल, सतपाल पेलपा, राजेश, तेजबीर, बिरेंद्र राठी, कप्तान सिंह, ढिलू, सोलू पहलवान, साहब सिंह, अजय खेडी आसरा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे ।