9.64 करोड़ रुपए का निष्ठा बोनस देने की घोषणा
चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर के दुग्ध संयत्रों में दूध की सप्लाई करने वाले दुग्ध उत्पादकों को होली के तोहफे के तौर पर लगभग 9.64 करोड़ रुपए का निष्ठा बोनस देने की घोषणा की है।
सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने आज कहा कि इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का सीधा फायदा 3250 दुग्ध सोसायटियों को होगा, जिनसे 1 लाख 3 हजार 263 दुग्ध उत्पादक जुड़े हुए हैं।
इसके तहत दुग्ध संयत्रों में दूध की सप्लाई करने वाले दुग्ध उत्पादकों को डेढ़ रुपये प्रति लीटर की दर से निष्ठा बोनस दिया जाएगा।
यह बोनस पहली अप्रैल, 2016 से लेकर 30 सितंबर, 2016 तक की अवधि के लिए दिया जाएगा। प्रदेश भर में इस दौरान करीब छ: करोड़ 43 लाख लीटर दूध प्रदेश के सहकारी दुग्ध उत्पादकों से एकत्रित किया गया। बोनस करीब 9 करोड़ 64 लाख रुपए बनेगा। वर्ष 2016-17 में हरियाणा डेयरी फेडरेशन को करीब 30 करोड़ रुपए का लाभ होने की उम्मीद है। इस तरह का बोनस देने वाला हरियाणा गुजरात के बाद दूसरा राज्य बन गया है। मंत्री श्री ग्रोवर के अनुसार यह निष्ठा बोनस दूध के दिए गए मूल रेट से अतिरिक्त होगा। यह निष्ठा बोनस सहकारी दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में सीधा जमा करवाया जाएगा।
प्रदेश के जींद में 751, अंबाला में 668, रोहतक में 598, कुरुक्षेत्र में 460, बल्लभगढ़ में 416 और सिरसा में 357 दुग्ध सोसायटियां हैं। सबसे ज्यादा बोनस जींद के दुग्ध उत्पादकों को 2 करोड़ 10 लाख रुपए, रोहतक के दुग्ध उत्पादकों को 1 करोड़ 92 लाख रुपए का लाभ होगा। वहीं अंबाला के दुग्ध उत्पादकों को एक करोड़ 33 लाख रुपए, सिरसा के दुग्ध उत्पादकों को 1 करोड़ 92 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। यह राशि दूध उत्पादकों के खातों में सीधे जाएगी।