सेक्टर 9 के मधुबन पार्क में 30 लाख के निर्माण कार्यों का शुभारंभ

Font Size

फरीदाबाद (जयशंकर सुमन) : फरीदाबाद के सेक्टर 9 के मधुबन पार्क में 30 लाख से ज्यादा के निर्माण कार्यों का शुभारंभ हो गया। सेक्टर 9 के इस पार्क में निर्माण और सौंदर्यकरण के कार्य का शुभारंभ उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे और युवा भाजपा नेता अमन गोयल और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने किया। मधुबन पार्क में स्थानीय निवासियों को जल्द ही ओपन जिम का लाभ मिलेगा तो 2 शेड निर्माण ,ट्रैक निर्माण,एलईडी लाइट्स,दीवारों की मरम्मत और पुताई के साथ पार्क के सौंदर्यकरण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

 

इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि लोगों की सेहत और पर्यावरण में सुधार के लिए पार्क विकसित करना और उनकी सुंदरता बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद के पार्कों में ओपन जिम लगाने और सौंदर्यकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद के विकास और अच्छे पर्यावरण के लिए आम जनमानस का साथ भी बेहद अहम है।

 

इस मौके पर मधुबन पार्क रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने पार्क की सूरत बदलने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त करते हुए सेक्टर 9 के निवासियों की अन्य समस्याएं भी अमन गोयल और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग के सामने रखी। इस मौके पर मधुबन पार्क रेजीडेंट वेलफेयर के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के साथ विनोद भाटिया,गुरनाम सिंह ,हरिओम शर्मा,दीपक अरोड़ा,अशोक सुराना,अमित भाटी,राजीव सिंघल,मोहिंदर सिंघल,राजीव सिक्का,सुरेंद्र अरोड़ा और कैलाश अरोड़ा समेत भारी संख्या में स्थानीय निवासी और महिलाएं भी मौजूद रही।

You cannot copy content of this page