नई दिल्ली: बैंकाक में मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेस की क्रैश लैंडिंग हो गई. बताया जा रहा है कि एयर एंबुलेस में पायलट समेत 5 लोग मौजूद थे. हादसे में एयर एंबुलेस के पायलट की मौत हो गई है, घायलों को बैंकाक आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया की कह्ब्रों एके अनुसार एयर एंबुलेंस हेलीकॉप्टर दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हो गई और उसमें आग लग गई. हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि, दो डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए हैं.
घायल दोनों डॉक्टरों के नाम डॉ शैलेंद्र और डॉ कोमल है.घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर से बैंकॉक के एक अस्पताल पहुंचाया गया है जहां दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक से लगभग 730 किलोमीटर दूर नाखोन पाथोम पर हुआ.