गांव दौलताबाद में दो दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा 4 से

Font Size

जिला केसरी एवं जिला कुमार दंगल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

 गुरुग्राम :  जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 4 व 5 मार्च को गांव दौलताबाद के पवन पुत्र अखाड़ा में जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा तथा जिला केसरी एवं जिला कुमार दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 वर्ष तक, 18 वर्ष, वरिष्ठ आयु वर्ग, जिला कुमार तथा जिला केसरी वर्गों में होगी। 16 वर्ष तक के आयु वर्ग में 30, 32, 34,36,38, 40, 42,45, 48 तथा 52 किलोग्राम वजन में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार 18 वर्ष तक आयु वर्ग में 42,46, 50, 54, 58, 63, 69 व 76 किलोग्राम वजन होंगे। उन्होंने बताया  कि वरिष्ठ आयु वर्ग में 50, 54, 58, 63, 69, 76 व 85 किलोग्राम वजन में प्रतिभागी अपना जोहर दिखाएंगे। जिला कुमार प्रतियोगिता में 62 किलोग्राम से 74 किलोग्राम वजन तक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं और जिला केसरी प्रतियोगिता में 74 किलोग्राम से ऊपर के पहलवान अपना जोहर दिखाएंगे। 
 
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं को पत्र भेजकर अनुरोध किया गया है कि वे प्रतिभागियों को 4 मार्च को प्रात: 9 बजे कुश्ती प्रशिक्षक जयभगवान को रिपोर्ट करने के लिए कहें। सभी पहलानों के वजन 4 मार्च को प्रात: 9 बजे से किए जाएंगे और भाग लेने के इच्छुक पहलवान को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र लेकर आने होंगे। आयु का आंकलन 28 फरवरी 2017 को प्राप्त आयु के हिसाब के किया जाएगा। 
 
उन्होंने बताया कि जिला अखाड़ा प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को क्रमश: 200 व 100 रूपए की दर से नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला केसरी दंगल प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले पहलवान को 3100 रूपए, द्वितीय को  2100 रूपए के नकद ईनाम दिए जाएंगे। इसी प्रकार जिला कुमार दंगल प्रतियोगिता के विजेता को 2100 रूपए तथा दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 1100 रूपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला अखाड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान राज्य स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। यदि किसी कारणवश कोई पहलवान चोट आदि लगने के कारण भाग नहीं ले सकता तो उसके स्थान पर केवल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान ही भाग ले सकेगा। 

You cannot copy content of this page