Font Size
पटना: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुधवार को उनके 66वें जन्मदिवस पर बधाई दी। मोदी ने एक ट्वीट कर बताया है कि पीएम ने नीतीश कुमार से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। ईश्वर उन्हें लंबी आयु एवं अच्छा स्वास्थ्य दे।
जद (यू) नेता कुमार का जन्म एक मार्च 1951 को हुआ था। हाल के दिनों में मोदी एवं कुमार ने बिहार में एक समारोह में एक दूसरे की नोट्बंदी एवं शराबबंदी के लिए प्रशंसा की थी। इससे पहले दोनों के बीच संबंध में खटास आ गयी थी.
नितीश कुमार नोटबंदी का समर्थन करने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री थे जो राजग के साथ नहीं हैं .