मेवात की बहु दिल्ली नगर निगम में आजमाएगी अपनी किस्मत

Font Size

: आम आदमी पार्टी ने देवली से दिया टिकट

: मेवात के गांव बाबुपुर के महमूद की पत्नी है फरीदा

 
यूनुस अलवी
 
पुन्हाना: दिल्ली नगर निगम के चुनावों में देवली ऐक्टेंशन से मेवात कि बहु फरीदा अपनी किस्मत आजमा रही है। फरीदा खान मेवात जिला के गांव बाबुपुर निवासी महमूद खान कि पत्नि है। आम आदमी पार्टी ने फरीदा खान को देवली ऐक्टेंशन से नगर निगम से चुनाव का टिकिट दिया है। फरीदा खान को जिताने के लिये दिल्ली में मेवात के लोग अभी से उनके प्रचार में जुट गये हैं। अगर फरीदा खान चुनाव जीत जाती है तो वह मेवात कि पहली महिला होगी जो नगर निगम कि पार्षद बनेगी।
   गांव बाबुपुर निवासी फजल हुसैन और अडबर निवासी अरशद खान ने बताया कि महमूद खान देवली में 1998 से रह रहा है। वह और उनकी पत्नि पहले से ही सामाजिक कार्यो में बढचढ कर हिस्सा लेते हैं। उनहोने कहा कि भले ही देवली में मुस्लिम मतदाता कम हो लेकिन उनके व्यवहार और आम लोगों में पैंठ के चलते फरीदा की जीत पक्की है। उन्होने कहा कि फरीदा को जिताने के लिये अभी से दर्जन भर मेवाती दिल्ली पहुंच गये हैं। उनका कहना है चुनाव कि तारीख तैय होने के बाद भारी संख्या में मेवात से लोग फरीदा के चुनाव प्रचार में शामिल होगें।

You cannot copy content of this page