Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: जिला प्रशासन कि ओर से सोमवार को पुन्हाना के गांव बीसरु स्थित कन्या उच्च विद्यालय में फायर सेफ्टी और फस्ट ऐड के बारे में बताया गया। इस मौके पर सैक्रेटरी रैडक्रौस वाजिद अली, ज्योति बंसल रीसर्च सेंटर, नरेश डागर फर्सटऐड ट्रेनर, छतर खान फायर ऑफिसर अधिकारियों के अलावा स्कूल के बच्चे और गांव के प्रमुख लोग मौजूद थे।
फायर ऑफिसर छतर खा ने ग्राम वासी और स्कूल कि छात्राओं को बताया कि घर में आग लगने से कैसे बचाव किया जा सकता है। वहीं अगर आग से कोई झुलस जाये तो कैसे बचाव करना है।