Font Size
पुन्हाना: पिनगवां पुलिस ने कस्बा की एक दुकान पर छापा मारकर मस्तान मार्का देशी शराब के 100 पव्वों सहित आरापी बरकत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब बैचने का मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस द्वारा जमानत पर छोड दिया गया है।
अवैध शराब कि शिकायत करना पडा भारी
पुन्हाना खंड के गांव शिकरावा में एक आदमी के घर में अवैध शराब बैचने कि पुलिस को शिकायत करना भारी पड गया। शिकायत के बाद भले ही पुलिस ने अवैध शराब बैचने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई ना की हो लेकिन शिकायतकर्ता के घर पर अवैध शराब बैचने वाले लोगों ने जमकर पथराव किया। इस पथराव में शिकायतकर्ता के मकान के शीशी टूट गये और काफी नुकसान हो गया। पथराव में अरशद नाम के आदमी को गंभीर चोंटे लगी है जिसका मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिनगवां पुलिस का कहना है कि अभी तक उनको कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।