मामठिया ठेठर आई बारात में डीजे गाडी को चलाने पर हुआ था विवाद
चण्डीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने जिला रेवाडी के गांव रामपुरी से मामठिया ठेठर आई बारात में हुई दूल्हे के भाई की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला रेवाडी के गांव रामपुरी से मामठिया ठेठर आई बारात में डीजे गाडी को चलाने पर हुए विवाद में दूल्हे के बडे भाई की हुई हत्या के मामले बीती रात पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बवाना गुजर निवासी दिनेश व मुकेश के रुप में हुई है। आरोपी मुकेश पिकअप गाडी का चालक था तथा आरोपी दिनेश पिछे डिजे बजाता था और पुलिस ने डीजे व पिकअप गाडी भी बरामद कर ली है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।