वेल्लोर (तमिलनाडु): राजीव गांधी हत्या मामले में सजा काट रहे सात अभियुक्तों में से एक ए जी पेरारिवेलन पर उच्च सुरक्षा वाली सेन्ट्रल जेल के भीतर आज एक अन्य कैदी ने हमला किया। पुलिस ने बताया कि 44 वर्षीय अभियुक्त पर एक अन्य कैदी राजेश ने हमला किया। हमले का कारणतो पता उहइ
चल पाया है लेकिन जौकरी मिली है कि जेल के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पेरारिवेलन का जेल के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उल्लेख या है कि 21 मई 1991 को श्रीपेरम्बदूर के निकट एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी थी। मुरूगन, संथन, पेरारिवेलन, नलिनी, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन इस मामले में दोषी करार दिए गए थे । कैबिनेट की सिफारिश और राजीव की पत्नी सोनिया गांधी की अपील के बाद 2000 में नलिनी की मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया गया था।