बैदेही सिंह
चंपारण के 15 स्थलों को गांधी सर्किट से जोड़ा जाएगा
चैयता गाँव में एक निजी समारोह में पहुंचे सीएम
मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण के नक्सल प्रभावित पकडीदयाल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत चैयता गाँव में एक निजी समारोह में भाग लेने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह ऐतिहासिक होगा। इस समारोह के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने 2 सौ करोड़ 31 लाख रूपये उपलब्ध करवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू के इस ऐतिहासिक स्थल को विकसित करने का कार्य किया जाना है, जिसकी रुपरेखा तैयार कर ली गई है।
गांधी संग्रहालय के सचिव व पूर्व मंत्री बृजकिशोर सिंह से बातचीत के दौरान नितीश कुमार ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह समारोह को यादगार बनाया जाना है. इसके लिए सरकार फन्ड की कमी नहीं होने देगी। गाँधी के स्मृति स्थलों में से चंपारण के ऐसे 15 स्थलों को गांधी सर्किट से जोड़ते हुए इसे विकसित करने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रज किशोर बाबू ने कहा कि सत्याग्रह से जुड़े सभी स्थलों पर पुस्तकालय, वाचनालय व स्टेडियम में गांधी की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जाना है. राम जी बाबु के पुत्र शास्वत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री हमारे पिता स्वर्गीय राम जी प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर पहुंचे थे। यह व्यक्तिगत कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में मुख्य मंत्री आए और आम लोगों से मिले उउनका मैं धन्यवाद करता हूँ.
उन्होंने बताया कि हम तो अमेरिका में रहते हैं ,फिर भी बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे बिहार के प्रति विकासात्मक कार्यों को देखते हुए हम प्रभावित हैं. नीतीश कुमार बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में हैं.
सीएम नितीश कुमार के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा की कमान एस पी सुरेश चौधरी एवं एएसपी विजय कुमार स्वयं संभाले हुए थे. इस कार्यक्रम की व्यवस्था में एसडीओ शैलेश कुमार, वीडियो अमर कुमार अंचलाधिकारी बिनय कुमार, अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, फेन्हारा थाना अध्यक्ष रोहित, राजेपुर मधुबन तेतरिया पकडिदयाल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, वीडियो व अंचलाधिकारी लगे हुए थे। इस अवसर पर विधायक राणा रणधीर सिंह, पूर्व विधायक शिवजी राय, पूर्व विधायक मनोज सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष सहित कई प्रमुख स्थानीय नेता भी मौजूद थे .