मिनी आंगनबाड़ी सेविका के चयन में L.S रिंकी शुक्ला पर गड़बड़ी का आरोप

Font Size

ग्रामीणों ने उठाये सवाल 

नीरज कुमार 

मोतिहारी : सेविका बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हर स्तर पर बहाली के साथ जाँच भी की जा रही है लेकिन  चिरैया प्रखंड के रुपहरा पंचायत वार्ड-11 में आज आम सभा के द्वरा चयन की प्रक्रिया पूरी की गई. जहाँ एक तरफ रेणुका देवी की मैट्रिक में  63.67 प्रतिशत अंक था तो दूसरी तरफ नेहा कुमारी को  63.57  अंक प्राप्त था.

दोनों के अंक में रेणुका देवी आगे निकल रही थी ,लेकिन उम्र में एक साल की बढ़ोतरी के कारण रेणुका देवी की बहांली रद कर नेहा कुमारी को चयनपत्र निर्गत कर दिया गया. लेकिन ग्रामीणों का आरोप था की नेहा कुमारी की वार्षिक आय 20लाख से ज्यदा के साथ अचल सम्पति बहुत ज्यदा है, इसे भी रद किया जाए पर L.S रिंकी शुक्ला ने ग्रामीणों की बात एक न सुनी .

ग्रामीणों का आरोप था कि जिस ब्यक्ति के 20 लाख से ज्यदा वार्षिक आय हो और अचल सम्पति बहुत ज्यदा हो और मैट्रिक योग्यता में अंक कम प्राप्त हो फिर कैसे किसी दूसरे ब्यक्ति को चयन पत्र निर्गत कर दिया गया. लोगो का आरोप यह भी था की नेहा कुमारी द्वारा अपनी वार्षिक आय अंचल कार्यलय से गलत तरीके से बनवाया गया है ,

You cannot copy content of this page