जुरहरा कस्बा निवासी टीकम सैनी फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोनीत

Font Size

जुरहरा, जिला डीग, रेखचन्द्र भारद्वाज : राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम डीग जिला प्रमुख खुशीराम सैनी के निर्देशानुसार जुरहरा कस्बा निवासी टीकम सैनी को जुरहरा तहसील के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है जिनके मनोनयन पर जुरहरा कस्बे के सैनी समाज के लोगों व अन्य समाजों के गणमान्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी हैं।

राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम डीग जिला प्रमुख खुशीराम के द्वारा टीकम सैनी को टीम का जुरहरा तहसील के अध्यक्ष पद पर मनोनीत करते हुए कहा कि जुरहरा तहसील क्षेत्र में समाज व युवाओं को एकजुटता से साथ लेकर सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक स्तर पर नए आयाम स्थापित करने की आवश्यकता है। टीकम सैनी के मनोनयन पर जुरहरा कस्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुन्नी सैनी व बीजेपी कार्यकर्ता फंटूलाल ने उनका साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page