श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जिला डीग की कार्यकारिणी का हुआ गठन

Font Size

-बैठक की अध्यक्षता करन मुनि जुरहरा ने की 

-रघुवीर प्रसाद नगला काला अध्यक्ष मनोनीत 

-रेखचन्द्र भारद्वाज पत्रकार जिला डीग का प्रवक्ता व मीडिया सलाहकार बनाये गए 

जुरहरा, जिला डीग, रेखचन्द्र भारद्वाज : रविवार को कस्बा पहाड़ी में ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन करन मुनि जुरहरा वालों की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का आरम्भ भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व वेद मंत्रों के साथ किया गया। बैठक में कामां, जुरहरा, पहाडी, नगर, गोविंदगढ सहित अन्य शहर, कस्बों से आए श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने रेवेन्यू रिकार्ड में गलत दर्ज उनकी जाति को दुरूस्त कराने का आह्वान किया।

श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जिला डीग की कार्यकारिणी का हुआ गठन 2बैठक की अध्यक्षता कर रहे करन मुनि जुरहरा ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व समाज के गणमान्य लोगों ने गृह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार जवाहर सिंह बेढम से मिलकर उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी थी जिसमें श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के लोगों की रेवेन्यू रिकार्ड में जाति गलत दर्ज होने व उसे आदि गौड ब्राह्मण दर्ज कराने के लिए मांग पत्र दिया गया था। जिसके चलते गृह राज्य मंत्री की अनुशंसा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अलवर, भरतपुर व डीग जिलों के कलेक्टरों को श्री आदि गौड ब्राह्मण समाज के लोगों के रेवेन्यू खातों में गलत नाम से दर्ज जाति को सही कराकर श्री आदि गौड ब्राह्मण दर्ज करने के आदेश दिया है।

करन मुनि ने समाज के लोगों को इस बारे में जागरूक किए जाने का आह्वान किया। वहीं बैठक में श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जिला डीग की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जिला डीग की कार्यकारिणी का हुआ गठन 3

बैठक में करन मुनि जुरहरा, हरिसिंह पाराशर गंगोरा, मदनलाल भारद्वाज कामां को संरक्षक, रघुवीर प्रसाद नगला काला को अध्यक्ष, चरन बौलखेडा, रमेश पहाडी, ज्वाला प्रसाद अभयपुर, महावीर प्रसाद गंगोरा को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश खंडेवला को मंत्री, डाक्टर पुष्पेन्द्र गंगोरा को उपमंत्री, जयप्रकाश मिश्रा सीकरी को कोषाध्यक्ष, हेतराम अध्यापक पहाडी को उपकोषाध्यक्ष, प्रेमचंद बामनी को संगठन मंत्री, प्रदीप गौड जुरहरा को प्रचार मंत्री, देवीराम कामां को कानूनी सलाहकार व रेखचन्द्र भारद्वाज पत्रकार जुरहरा को श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जिला डीग का प्रवक्ता व मीडिया सलाहकार मनोनीत किया गया है। बैठक में उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने नवीन कार्यकारिणी का माला व साफा पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page