– आरटीए कार्यालय की तरफ से राजीव चौक पार्किंग में ऑटोरिक्शा को एकत्रित करके हटवाए गए राजनीतिक दलों के बैनर
गुरुग्राम, 16 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना दृढ़ता से सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों द्वारा एक ओर जहां भवनों, चौक-चौराहों, बिजली व स्ट्रीट लाइट के खंबों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीवारों पर लिखे नारों व स्लोगन आदि को भी साफ किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को अतिरिक्त निगमायुक्त एवं एमसीसी नोडल अधिकारी डा. बलप्रीत सिंह द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में आरटीए कार्यालय द्वारा शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा को राजीव चौक स्थित पार्किंग स्थल पर एकत्रित किया गया। यहां पर ऑटो रिक्शा चालकों से उनके वाहन पर लगे राजनीतिक व अन्य प्रकार के बैनर व स्टीकर आदि को हटाया गया। साथ ही उन्हें आगाह किया गया कि वे अपने वाहन पर इस प्रकार के बैनर या पोस्टर आदि चस्पा ना करें अन्यथा उनके वाहन को जब्त करने के साथ ही वाहन चालक व मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह के अनुसार जिला में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना दृढ़ता से सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए नगर निगम, परिषद, पालिका तथा पंचायत विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में निर्धारित किए गए स्थानों के अलावा, अन्यत्र किसी स्थान पर पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाना मना है। टीमों द्वारा विभिन्न सडक़ों, भवनों, चौक-चौराहों तथा बिजली व स्ट्रीट लाईट के खंबों से लगातार होर्डिंग, बैनर, पोस्ट आदि हटाए जा रहे हैं।