जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों की स्क्रूटनी में 21 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, 62 प्रत्याशियों के वैध : डीसी

Font Size

 – प्रत्याशी 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक ले सकते हैं नामांकन वापिस

 -16 सितंबर को ही दोपहर 3 बजे आवंटित किए जाएंगे चुनाव चिन्ह

गुरूग्राम, 13 सितंबर। गुरूग्राम की चारों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन की स्क्रूटनी शुक्रवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कोर्ट में की गयी। जिसमें 62 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, वहीं 21 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने उक्त जानकारी देते बताया कि सोमवार 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। इसके उपरान्त 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे उपरांत सभी बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने प्रत्याशियों के नामांकन रद्द करने के कारणों के बारे में बताया कि कुछ उम्मीदवार के एफिडिवेट में कमियां थी, तो कुछ के फॉर्म में कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द किया गया है। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने चार सेट, तो किसी ने तीन व दो सेट जमा कराए थे।

पटौदी विधानसभा में इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध पटौदी के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश लुहाच की अध्यक्षता में की गई स्क्रूटनी में चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया व 8 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें जननायक जनता पार्टी से अमरनाथ जेई, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से पर्ल चौधरी, इंडियन नेशनल लोकदल से पवन कुमार बहोड़ा, आम आदमी पार्टी से प्रदीप जाटौली, भारतीय जनता पार्टी से बिमला चौधरी, निर्दलीय उम्मीदवार सुधीर, सत्यवीर व गुरदास का नाम शामिल है।

सोहना विधानसभा में इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध सोहना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होशियार सिंह की अध्यक्षता में की गई स्क्रूटनी में 6 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया व 19 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें भारतीय जनता पार्टी से तेजपाल, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रोहताश सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुंदर भड़ाना, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से अताउल्ला खान, आजाद समाज पार्टी (कांसीराम) से विनेश कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार अरिदमन सिंह, कल्याण सिंह, जावेद एहमद, दयाराम, प्रदीप खटाना, पुष्पेंद्र सिंह, मनीता गर्ग, वशिष्ट कुमार गोयल, शमसुद्दीन, साहीन शम्स, सहाब खान, सुभाष चंद व हँसीरा बेगम का नाम शामिल है।

बादशाहपुर विधानसभा में इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध बादशाहपुर के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंकित चौकसी की अध्यक्षता में की गई स्क्रूटनी में 7 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया व 15 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें बहुजन समाज पार्टी से जोगिंदर सिंह, भारतीय जनता पार्टी से नरबीर सिंह, आम आदमी पार्टी से बीर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से वर्धन यादव, जननायक जनता पार्टी से सुरेंद्र कुमार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चंद्रपाल, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कम्युनिस्ट) से बलवान सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदिनी जांघू, महिमा श्रीवास्तव, रविंद्र यादव, राकेश भारद्वाज, रामभक्त यादव, रोशनी देवी, विनोद कुमार व सतीश का नाम शामिल है।

गुड़गांव विधानसभा में इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध गुड़गांव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई स्क्रूटनी में 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया व 20 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें  जननायक जनता पार्टी से अशोक जांगड़ा, इंडियन नेशनल लोकदल से गौरव भाटी, आम आदमी पार्टी से निशांत आंनद, भारतीय जनता पार्टी के मुकेश शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से मोहित ग्रोवर, जनसेवक पार्टी से अंकित अलग, नेहरू जनहित कॉंग्रेस से जवाहर लाल, भारतीय किसान पार्टी से राजेश, निर्दलीय उम्मीदवार में अक्षत गैत, देव प्रसना गोयल, नरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार बत्रा, नवीन गोयल, महाबीर सिंह, मुकेश शर्मा, मोनिका गोयल, रवींद्र कुमार गुप्ता, संजय लाल, सुनील व सोहन लाल शर्मा का नाम शामिल है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page