मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गुरुग्राम में कचरा एकत्रित करने के लिए 50 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Font Size

डोर-टू-डोर कचरा उठान व्यवस्था में वाहनों की संख्या हुई 500 से अधिक

मुख्यमंत्री ने कपड़ा थैला वेंडिंग मशीन तथा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का भी किया शुभारंभ

ये मशीनें जल्द ही शहर के विभिन्न स्थानों पर की जाएंगी स्थापित

गुरुग्राम, 27 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करते हुए वीरवार को 50 नए डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन्हें मिलाकर वाहनों की संख्या 500 से अधिक हो गई है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा उठान सहित सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां वाहनों व मशीनरी की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था की बेहतर निगरानी के लिए 19 एचसीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। गुरुग्राम में सरकार द्वारा लागू ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जारी विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर बने गारबेज वर्नेबल प्वाइंट साफ किए गए हैं तथा दिन-प्रतिदिन सफाई व्यवस्था बेहतर हो रही है। इसके साथ ही सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से भी कचरा उठान तेज गति से किया जा रहा है। इसके तहत खांडसा व वाटिका चौक स्थित सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों को जीरो गारबेज करते हुए अब नियमित कचरा उठान सुनिश्चित किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर वाहनों से पर्यावरण संरक्षण का रखा जा रहा ध्यान

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया जा रहा है, ताकि पर्यावरण प्रदूषित ना हो। वीरवार को मुख्यमंत्री द्वारा शुरू करवाए गए सभी वाहन इलेक्ट्रिक हैं। इससे एक ओर जहां घर-घर से कचरा एकत्रित करने के कार्य में तेजी आएगी, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण भी होगा।

कपड़ा थैला वेंडिंग मशीन का भी किया शुभारंभ

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरीबैग मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत कपड़ा थैला बैग वेंडिंग मशीन का भी शुभारंभ किया। ये मशीनें आने वाले समय में गुरुग्राम के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएंगी। मशीन में 10 रुपये का सिक्का डालकर या यूपीआई के माध्यम से भी कपड़े का थैला प्राप्त किया जा सकता है। इससे नागरिकों में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग मुक्त गुरुग्राम बनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का भी शुभारंभ किया। मशीन से नए पैड प्राप्त करने के साथ ही उपयोग किए गए पैड को डिस्पॉज ऑफ भी किया जा सकेगा।

इस मौके पर गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह, संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page