गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने की मुहिम तेज

Font Size

  • निगम क्षेत्र में गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों की घटी संख्या, नियमित कचरा उठान व सफाई की जा रही सुनिश्चित

गुरुग्राम, 27 जून। हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम में लागू ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान लगातार तेज गति से चल रहा है। दिन-रात चल रहे इस विशेष अभियान के तहत गुरुग्राम दिन-प्रतिदिन स्वच्छ बन रहा है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा स्वयं शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देकर गए थे कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। निकाय मंत्री द्वारा जारी निर्देशों की पालना में निगम की टीमें क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लगातार बेहतर करने में जुटी हुई हैं। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में बने गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों की संख्या को कम कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से भी कचरा उठान और अधिक तेजी से किया जा रहा है। अभियान के तहत मैनपावर, मशीनरी व वाहनों सहित अन्य संसाधन बढ़ाए गए हैं, जिससे कार्य को और अधिक गति मिली है।

गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने की मुहिम तेज 2

नागरिकों से अपील : नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ स्वयं विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तथा नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे साफ हुए स्थानों पर दुबारा से कचरा ना फैलने दें। अगर कोई व्यक्ति कचरा फैलाता है, तो उसे टोकें क्योंकि स्वच्छता के इस अभियान में सामाजिक भागीदारी बहुत ही आवश्यक है। विशेषकर बाजार क्षेत्रों में सभी दुकानदार व रेहड़ी-पटरी विक्रेता अपने यहां दो डस्टबिन रखें। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा उठान कार्य बेहतर कर दिया गया है तथा इस कार्य के लिए गाडिय़ों की संख्या बढ़ा दी गई है। जब कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी आए तो कचरा उसी में ही डालें। सडक़ पर कचरा फैंकने से वह हवा के साथ उडक़र आसपास के क्षेत्र को गंदा करता है। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर खड़ी गारबेज ट्रॉली में भी कचरा डाला जा सकता है।

कचरा फैलाने वालों के किए जा रहे चालान : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ऐसे व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है, जो बार-बार अपील के बावजूद भी कचरा फैलाते हैं। निगम टीमें उन सभी का लगातार चालान कर रही है। विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान अब तक 334 उल्लंघनकर्ताओं पर 1.40 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जा चुका है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page