Font Size
- जिलास्तरीय समारोह मंगलवार की शाम 4 बजे अपरेल हाऊस में
- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया जाएगा वाराणसी से सीधा प्रसारण
- जिला में योजना के है 31 हजार 226 पात्र लाभार्थी
गुरुग्राम, 17 जून जिला मुख्यालय स्थित अपरेल हाऊस में मंगलवार, 18 जून को दोपहर बाद चार बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त लाभार्थियों को जारी किए जाने का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ.अनिल तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, दोपहर बाद वाराणसी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश भर में किसानों को सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। इस कार्यक्रम का स्थानीय अपरेल हाऊस में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उप निदेशक ने बताया कि जिला गुरूग्राम में अब तक इस योजना के तहत करोड़ों रूपये सीधा पात्र किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित किए जा चुके हैं। वर्तमान में जिला में ऐसे पात्र किसान लाभार्थियों की संख्या 31 हजार 226 है। डॉ तंवर ने ज़िला के किसानों का आह्वान किया कि वे इस मौक़े पर अधिक से अधिक संख्या में जुड़े ताकि वे कृषि संबंधित नवीनतम योजनाओं और तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
डॉ. तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की किसान हितैषी प्रमुख योजना है जो कि फरवरी 2019 में प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पात्र भूमि धारक किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये की वितीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। यह योजना न केवल किसानों की आय में वृद्धि कर रही है बल्कि उनकी आजीविका को सुरक्षित बना रही है। सरकार का उदेश्य है कि हर पात्र किसान को इस योजना का लाभ मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो।